इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
This player return in last test match of IND vs SL: श्रीलंका के विरूद्ध भारतीय टीम श्रृखंला का अंतिम बेंगलुरु में खेलना है। इस मैच से पहले चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर उनके स्थाान पर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है जो अब पूरी तरह से ठिक हैं। इंडियन टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप यादव को बाहर करने का निर्णय इस वजह से लिया क्योंकि अक्षर पटेल अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं। अक्षर पटेल इंडियन टीम के साथ मोहाली में ही जुड़ गए थे। इंडिया ने मोहाली टेस्ट मैच में श्रीलंका को पारी और 222 रनों से करारी हार दी।
चोटिल होने की वजह से थे बाहर (This player return in last test match of IND vs SL)
अक्षर पटेल की बात करें तो वो चोटिल होने के कारण से काफी टाईम से टीम से बाहर चल रहे थे और वो साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं जा पाए थे। अब पूरी तरह से ठिक हो चुके अक्षर पटेल श्रीलंका के विरूद्ध पहले टेस्ट मैच में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। इंडियन टीम मैनेजमेंट का कहना है कि टीम में तीन बाएं हाथ के स्पिनरों की आवश्यकता नहीं है। रवींद्र जडेजा टीम में पहले से ही मौजुद हैं और अक्षर के आ जाने से दो बाएं हाथ के स्पिनर हो जाएंगे। वहीं अश्विन और जयंत यादव भी पहले से ही टीम में हैं।
अक्षर पटेल थे सेलेक्टर्स की पहली पसंद
अक्षर पटेल सेलेक्टर्स की पहली पसंद थे, लेकिन वो पूरी तरह से फिट नहीं थे इसकी वजह से कुलदीप यादव को टीम में बैकअप के तौर पर रखा गया था। अब अक्षर पटेल फिट होकर आ गए हैं तो कुलदीप यादव को सीरीज से बाहर कर दिया गया है। भारत और श्रीलंका दूसरे टेस्ट मैच के लिए 12 मार्च को बेंगलुरु के स्टेडियम में भिडेगे।
Read More : Fans angry with Rohit’s decision रोहित शर्मा ने किया जडेजा के साथ धोखा नहीं होने दिया दोहरा शतक पूरा
Read More : Fans reactions on Twitter about Rishabh Pant’s batting ऋषभ पंत ने 1st टेस्ट मैच में की ताबड़तोड़ बैटिंग
Read More : Shreyas Will Be Out Of The Team: तीन मैच में नाबाद 204 रन ठोकने वाले श्रेयस होंगे टीम से बाहर
Read More : India won 2nd T20 and Series भारत ने 3 ओवर बाकी रहते हुए 7 विकटों से मैच और सीरीज जीती
Read More : IND vs SL 2nd T20 Toss live 2nd T20 भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी फैसला लिया
Connect With Us: Twitter Facebook