इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
This amazing thing happened under Rohit’s captaincy : इंडियन क्रिकेट टीम के नए कैप्टन रोहित शर्मा के दौर में टीम इंडिया नए कीर्तिमानो को छु रही है। टीम ने पिछली तीन टी20 श्रृखंला में लगातार सारे मैचों को जीत कर विरोधी टीमों को क्लीन स्वीप किया है। न्यूजीलैंड के विरूद्ध रोहित शर्मा ने जो कमाल करना आरंभ किया वो वेस्टइंडीज और फिर श्रीलंका के विरूद्ध देखने को मिला। 27 फरवरी को जीत हासिल करने के साथ ही टी20 में लगातार 12 मुकाबलों में ना हारने का विश्व रिकार्ड बना डाला। इससे पहले भी ये कीर्तिमान दो टीमों ने हासिल किया है।
बेहतरीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (This amazing thing happened under Rohit’s captaincy)
भारतीय टीम ने श्रीलंका के विरूद्ध 3 मैचों की टी20 श्रृखंला में 3-0 से जीता है। रविवार को पहले वैटिंग करते हुए श्रीलंकई टीम ने 5 विकेट खोकर 146 का स्कोर बनाया था। इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने लगातार तीसरी हाफ सेंचुरी के दम पर 3 ओवर बाकि रहते हुए 4 विकेट गंवाकर 147 रनों के टारगेट को अचीव कर लिया था। पहला मैच भारतीय टीम ने 62 रनों से जीतकर अपने नाम किया था। इसके बाद दूसरे मैच में 7 विकेट हाथ में रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया था।
एक और मैच जीतकर विश्व रिकार्ड को हासिल करने का मौका
टी20 अंतराष्ट्रीय मुकाबलों में भारतीय टीम ने लगातार 12 मैचों जीतकर वर्ल्ड रिकार्ड की बराबरी कर ली है। अफगानिस्तान और रोमानिया ने इससे पहले यह कमाल कर के दिखाया है। इंडियन टीम भी अब इस सुची में शामिल हो गई है। यह दोनों ही टीमें 12 मुकाबलों के बाद रूक गई थी जबकि भारत के पास एक और मैच जीतकर विश्व रिकार्ड को हासिल करने का मौका है।
Read More : 3rd T20 Toss Update IND vs SL तीसरे टी20 मैच में भारत श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगा
Read More : No Audience allowed in 1st Test पहले टेस्ट मैच में दर्शकों की एंर्टी बैन कोहली का 100वां टेस्ट मैच
Read More : 3rd T20 Score Update IND vs SL श्रीलंका ने भारत को दिया 147 रनों का लक्ष्य
Connect With Us: Twitter Facebook