India News(इंडिया न्यूज), T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत अब होने को है। भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलकर अपने सफर का श्रीगणेश करेगी। हालांकि इसका आगाज दो जून को हो जाएगा। इस बीच फिर से नए नए कीर्तिमान बनेंगे और रिकॉर्ड स्थापित किए जाएंगे। भारतीय टीम की कमान फिर से रोहित शर्मा संभालते हुए नजर आएंगे। वे साल 2007 की विश्व कप टीम में भी थे, जब भारत ने इसे जीतने में कामयाबी हासिल की थी। इस बीच रोहित शर्मा इस साल के विश्व कप के पहले ही मैच में एक नया रिकॉर्ड बना सकते हैं। लोगों की उम्मीदें रोहित शर्मा से बढ़ चुकी हैं, आइए इस खबर में बताते हैं पूरी जानकारी।
पहले स्थान पर विराट कोहली
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की बात की जाए तो सबसे ज्यादा रन इस टूर्नामेंट में विराट कोहली ने बनाए हैं। अब तक 27 मुकाबले खेलकर कोहली ने 1141 रन अपने नाम किए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं। उनके नाम 31 मैचों में 1016 रन दर्ज हैं। इन दो के अलावा दुनिया का कोई भी बल्लेबाज एक हजार से ज्यादा रन इस टूर्नामेंट में नहीं बना पाया है। लेकिन अब रोहित शर्मा ऐसा कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें पहले वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक क्रिस गेल को पीछे करना होगा।
क्रिस गेल ने टी20 वर्ल्ड कप में 33 मुकाबले खेलकर 965 रन अपने नाम किए हैं। इसके बाद नंबर चार पर आते हैं रोहित शर्मा। वे अब तक टी20 वर्ल्ड कप में 39 मैच खेलकर 963 रन अपने नाम कर चुके हैं। यानी क्रिस गेल को पीछे करने के लिए उन्हें केवल तीन और रनों की जरूरत है। लेकिन अगर वे अपने हजार रन पूरे करना चाहते हैं तो उन्हें 63 रन की जरूरत होगी। चुंकि भारतीय टीम का पहला ही मैच आयरलैंड से है, जिसे कुछ कमजोर टीम माना जाता है तो हो सकता है कि इसी मैच में रोहित इस कीर्तिमान को बना दें। ये सीजन उनके रिकॉर्ज्स के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।