India News(इंडिया न्यूज), T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने रोमांचक फाइनल में आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका को 7 रन से पटखनी दी। इस वर्ल्ड कप में रोहित एंड कंपनी की जितनी तारीफ की जाए कम है। 11 साल बाद टीम इंडिया को मिली इस जीत ने पूरे देश को जश्न में डूब गया है और सभी लोग विश्व विजेता टीम के स्वागत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, पर लगता है ये इंतजार काफी लंबा होने वाला है। कैरेबियाई आइलैंड्स के दक्षिण-पूर्व तट पर बेरिल नाम का चक्रवाती तूफान के कारण भारतीय टीम भी फिलहाल बारबाडोस में ही फंसी हुई है।
बारबाडोस में लगातार हो रही है बारिश
इस समय बताया जा रहा है कि बारबाडोस में तेज हवाएं चल रही हैं और लगातार बारिश भी हो रही है। जिसकी वजह से सभी एयरपोर्ट्स फिलहाल बंद कर दिए गए हैं और उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। वहीं बेरिल चक्रवाती तूफान के गुजरने के बाद जैसे ही स्थिति सामान्य होती है, वैसे ही हवाई यात्रा फिर से शुरू कर दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक भारतीय टीम मौसम ठीक होने और बारबाडोस एयरपोर्ट पर कामकाज शुरू होने के बाद एक विशेष चार्टर्ड प्लेन से सीधे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी।
भारत बनी वर्ल्ड चैम्पियंस
बता दें कि शनिवार को भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर टी20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी। भारत के 3 बल्लेबाज 34 रन पर पवेलियन लौट चुके थे। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 169 रन ही बना सकी। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हरारकर टी20 विश्व कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया।