India News(इंडिया न्यूज), AFG VS IND: भारत और अफगानिस्तान के बीच आज (20 जून) को सुपर-8 मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले में भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। अब अफगानिस्तान को जीत के लिए 182 रन बनाने होंगे।
भारत के लिए सुर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 53 रनों की पारी खेली। वहीं हार्दिक पांड्या ने 32 रन की पारी खेली। विराट कोहली ने 24 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 20 रन की पारी खेली। अक्षर पटेल ने 12 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी 10 रन के आकड़े को नहीं छू सका।
अफगानिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो राशिद खान और फजलहक फारूकी ने 3-3 विकेट अपने नाम किया। नवीन उल हक ने 1 विकेट अपने नाम किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
अफगानिस्तानः रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजिबुल्लाह जादरान, हजरतुल्लाह जजई, गुलबदिन नईब, अजमातुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी।