(T20 World Cup 2022): ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर चरण का अंत हो चुका है और अब सुपर 12 राउंड की शुरूआत हो गयी है। इस राउंड में सभी टीमों को दो-दो ग्रूप में बांटा गया हैं। जिसकी हर टीम 5 मैच खेलेगी। वहीं भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ को खेलेगी। यह मैच 23 अक्टूबर 2022 को खेला जायेगा।
भारतीय टीम का दूसरा मैच होगा नीदरलैंड के खिलाफ
पाकिस्तान के बाद भारतीय टीम अपना दूसरा मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी। जोकि 27 अक्टूबर को खेला जायेगा। जिसके बाद अगला मैच 30 अक्टूबर 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जाएगा। तो वहीं इसके बाद टीम 2 नवंबर 2022 को बांग्लादेश और 6 नवंबर 2022 को जिंबाब्वे के खिलाफ मैच खेलेगी।
भारतीय टीम का यै हैं शेड्यूल
- पहला मैच
23 अक्टूबर बनाम पाकिस्तान, दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न - दूसरा मैच
27 अक्टूबर बनाम नीदरलैंड , दोपहर 12.30 बजे, सिडनी - तीसरा मैच
30 अक्टूबर बनाम साउथ अफ्रीका, शाम 4.30 बजे, पर्थ - चौथा मैच
2 नवंबर बनाम बांग्लादेश, दोपहर 1.30 बजे, एडिलेड - पांचवा मैच
6 नवंबर बनाम जिंबाब्वे , दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न
भारतीय टीम में शामिल खिलाडी
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।