इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
T20 World Cup 2022 Schedule : आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने घोषणा कर दी है कि इस साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के पूरे शेड्यूल को 21 जनवरी को रिलिज कर दिया जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मैचों के लिए टिकटों की बिक्री भी 7 फरवरी से शुरू कर दी जाएगी। टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से होगा और इसका समापन 13 नवंबर को होगा। इसा साल टी20 वर्ल्ड कप में कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे।
सात वेन्यू पर आयोजित होगा टूर्नामेंट (T20 World Cup 2022 Schedule)
टी20 वर्ल्ड कप 2022 की मेजबानी इस बार आस्ट्रेलिया कर रहा है। यह सारा टूर्नामेंट एडिलेड, ब्रिस्बेन, जिलान्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी समेत कुल 7 वेन्यू पर कराया जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच 9 और 10 नवंबर को क्रमश: एससीजी और एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले जाएगें। वहीं वर्ल्ड कप फाइनल 13 नवंबर को एमसीजी के मैदान पर खेला जाएगा।
4 टीमों का चयन क्वालीफायर से (T20 World Cup 2022 Schedule)
अफगानिस्तान, आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका समेत यें 8 टीमें पहले ही अपनी जगह सुपर-12 में बना चुकी हैं।
वहीं दूसरी ओर नामीबिया, स्काटलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज ये 4 टीमें मुख्य ड्रा से पहले क्वालीफायर मुकाबले खेलेंगी। क्वालीफायर मुकाबलों की इस लिस्ट के लिए 4 टीमों का नाम आना अभी बाकी है।
T20 World Cup 2022 Schedule
Also Read : IND vs SA Players Fight भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज किसी जंग से कम नहीं, आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं खिलाड़ी
Connect With Us: Twitter Facebook