टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज क्वालिफाइंग राउंड में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। सबको हैरान करते हुए आयरलैंड ने विश्वविजेता टीम को 9 विकेट से हरा कर वर्ल्ड कप में एक बड़ा उलटफेर कर दिया है
टी-20 वर्ल्ड कप में ऐसा कारनामा पहली बार हुआ है, जब कोई विश्व विजेता टीम वर्ल्ड कप के मेन राउंड में नहीं पहुंची पाई है। वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। ICC रैंकिंग में आयरलैंड की टीम 12वें स्थान पर काबिज है वहीं, वेस्टइंडीज की टीम सातवें नंबर पर है। इस मैच में वेस्टइंडीज के फेवर में कुछ भी नहीं रहा न तो बल्लेबाजों का साथ मिला और ना ही लक ने साथ निभाया
What it means! 👊
A memorable day for Ireland as they progress to the Super 12 🤩#T20WorldCup | #IREvWI pic.twitter.com/7NPtlYd3Ph
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 21, 2022
आयरलैंड के स्पिनर्स ने किया कमाल
आयरलैंड के स्पिनर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया। वे वेस्टइंडीज को एक के बाद एक विकेट लेते रहे और वेस्टइंडीज टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही। 5 में से 4 विकेट स्पिनर्स ने चटकाए। एक विकेट मीडियम पेसर मैकार्थी ने लिया।
पूरे टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की टीम स्पिनर्स को अच्छे से नहीं खेल पाई।
For his sizzling spell of 3/16, Gareth Delany is the @aramco Player of the Match from #IREvWI 👏#T20WorldCup pic.twitter.com/5hMPqA83T9
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 21, 2022
स्टर्लिंग ने खेली नाबाद 56 रनों की पारी
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद आयरिश ओपनर ने कमाल की शुरुआत की। 11 ओवर में 100 रनों का आंकड़ा पार कर हर प्रेशर को हटा दिया। कैप्टन बालबर्नी ने 37 रनों की पारी खेली।
21st T20I half-century for the Ireland opener 👏#IREvWI | 📝: https://t.co/TtdRg65fPp
Head to our app and website to follow the #T20WorldCup action ➡️ https://t.co/wGiqb2w0sM pic.twitter.com/KgYuxOAaBw
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 21, 2022
पॉल स्टर्लिंग के साथ 73 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। स्टर्लिंग ने 56 नाबाद और टकर ने 47 नाबाद रन बनाए।
वेस्टइंडीज टॉप ऑर्डर फेल
वेस्टइंडीज का टॉप ऑर्डर फेल रहा। मिडल ऑर्डर में ब्रैंडन किंग (62) ने पारी संभाली पर कोई और बल्लेबाज साथ नहीं दे पाया।
West Indies finish with 146/5 in their 20 overs.
Will the total prove enough?#T20WorldCup | #IREvWI | 📝: https://t.co/TtdRg5NEXR pic.twitter.com/2HkFLveA4B
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 21, 2022
किस्मत ने भी छोड़ा साथ छोड़ा
11वें ओवर की चौथी गेंद पर ओडियन स्मिथ की बॉल पर लोर्कन टकर ने पुल करने के प्रयास में कैच आउट हो गए।
Ireland are through to the Super 12 🎉
A comprehensive performance in Hobart sees them knocking West Indies out of the tournament.#T20WorldCup |#IREvWI | 📝: https://t.co/LTVdRx1Xp2 pic.twitter.com/Fr3quaekYA
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 21, 2022
वे पवेलियन की ओर चल पड़े थे। तभी थर्ड अंपायर ने नो बॉल दे दिया और टकर वापस फिर बल्लेबाजी करने आ गए।
वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन
काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, एविन लुईस, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेट कीपर), ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय।
आयरलैंड प्लेइंग इलेवन
एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल।