Australia vs New Zealand T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 के पहले मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई को न्यूजीलैंड ने करारी शिकस्त दे दी है न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रन के अंतर से हराया है। न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 201 रन का लक्ष्य रखा और इसके जवाब में कंगारू टीम सिर्फ 111 रन ही बना पाई।
New Zealand start off their #T20WorldCup campaign with a win over the defending champions! 💪🏻
Details 👇🏻#T20WorldCup | #AUSvNZhttps://t.co/ZAA4q5afHu
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 22, 2022
न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉन्वे और फिन एलेन के अलावा जेम्स नीशम ने शानदार बल्लेबाजी की। कॉन्वे ने 58 गेंद में नाबाद 92 रन बनाए। वहीं, फिन एलेन ने 16 गेंद में 42 और जेम्स नीशम ने 13 गेंद में 26 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने दो और जम्पा ने एक विकेट लिया।
New Zealand win their first men's international game on Australian soil since 2011 🔥#T20WorldCup | #AUSvNZ | 📝 Scorecard: https://t.co/1mYxKgn4aP pic.twitter.com/D784MzZbam
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 22, 2022
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। सबसे ज्यादा 28 रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए और पैट कमिंस ने 21 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई टीम 17.1 ओवर में 111 रन के स्कोर पर सिमट गई और 89 रन से मैच गंवा दिया। न्यूजीलैंड के टिम साउदी और मिशेल सैंटनर ने तीन-तीन विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट को दो विकेट मिले। फर्ग्यूसन और सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला।
टी20 में पूरे किए 1000 रन
आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन करने डेवॉन कॉनवे नाबाद 92 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही डेवॉन कॉनवे ने अपने टी20 करियर में 56.2 के स्ट्राइक रेट और 135.4 औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1000 हजार रन भी पूरे कर लिए।
From start to finish 🙌
Devon Conway stunning innings of 92* fetches him the @aramco Player of the Match 👏#T20WorldCup pic.twitter.com/rTdJmXzRkk
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 22, 2022
न्यूजीलैंड ने लिया फाइनल में मिली हार का बदला
टी20 विश्व कप में यह रनों के अंतर से ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया से 2021 टी20 विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया है। 2011 के बाद यह पहला मौका है, जब न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया में कोई मैच जीती है।
Superhuman Phillips!
We can reveal that this catch from Glenn Phillips is one of the moments that could be featured in your @0xFanCraze Crictos of the Game packs from Australia v New Zealand.
Grab your pack from https://t.co/EaGDgPxPzl to own iconic moments from every game. pic.twitter.com/ozTLvGNzZR
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 22, 2022
न्यूजीलैंड का यह टी20 वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर
न्यूजीलैंड का यह टी20 वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है, जबकि टी20 वर्ल्ड कप में यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.
New Zealand end their innings at 200/3 in Sydney!
Will Australia chase this down❓#T20WorldCup | #AUSvNZ | 📝 Scorecard: https://t.co/1mYxKgn4aP pic.twitter.com/0x0RxpzNrV
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 22, 2022
टिम साउथी और मिचेल सैंटनर ने किया बल्लेबाजों की नाक में दम
ऑस्ट्रेलिया की इनिंग 17.1 ओवर में 111 रन पर ही सिमट गई. न्यूजीलैंड के दो गेंदबाज (टिम साउथी और मिचेल सैंटनर) ने बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया. दोनों ही गेंदबाजों ने 3-3 विकेट हासिल किए.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फिन एलन, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।