इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
T20 Asia Cup Date announced : एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने यह बता दिया है कि एशिया कप का टी20 संस्करण इस वर्ष 27 अगस्त से श्रीलंका में खेला जाएगा। यह टूनार्मेंट आरंभ होने से पहले 20 अगस्त से इसका क्वालीफायर मुकाबला भी खेला जाएगा। ACC के अनुसार टूनार्मेंट का फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा। श्रीलंका में हुए एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में यह निर्णय लिया गया है।
T20 वर्ल्ड कप की वजह से स्थगित हो गया था पिछले वर्ष मुकाबला (T20 Asia Cup Date announced)
एशिया कप का अंतिम संस्करण 2018 में खेला गया था जिसका आयोजन UAE में हुआ था। इसके पश्चात से यह टूनार्मेंट नहीं खेला जा सका है। एशिया कप एकदिवसीय टूनार्मेंट था, लेकिन 2016 में इसे पहली बार टी20 फॉर्मेट में खेला गया था। इस वर्ष होने वाला लीग टी20 फॉर्मेट में दूसरी बार खेला जाएगा। कोविड-19 की वजह से 2020 संस्करण को एक वर्ष के लिए रोक लगा दि गई थी। इसके बाद 2021 टी20 वर्ल्ड कप की वजह से इसे पिछले वर्ष भी इसे आयोजित नहीं कर सके थे।
Also Read : ICC Test Player Rankings: आईसीसी ने जारी की नई टेस्ट रैंकिंग्स, जडेजा को पछाड़ होल्डर बने नंबर.1 आलराउंडर
Connect With Us: Twitter Facebook