इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Suresh Raina Father Demise: भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) के पिता त्रिलोक चंद्र रैना (Trilok Chandra Raina) का 6 फरवरी, दिन शनिवार को निधन हो गया है। उनके पिता कैंसर से जूझ रहे थे। पिछले साल दिसंबर से सुरेश रैना के पिता की तबीयत काफी खराब चल रही थी।
सुरेश रैना के पिता त्रिलोक चंद्र रैना ने आज गाजियाबाद आवास पर आखिरी सांस ली। रैना लगातार पिता की सेवा में लगे हुए थे। लेकिन आज गाजियाबाद के राजनगर में उनके पिता का निधन हो गया। सुरेश रैना के पिता के निधन से पूरा क्रिकेट जगत शोक में है।
पैतृक गांव से गाज़ियाबाद हुए थे शिफ्ट (Suresh Raina Father Demise)
सुरेश रैना के पिता और कश्मीरी पंडित त्रिलोक चंद्र रैना भारतीय सेना में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनका पैतृक गांव जम्मू-कश्मीर का रैनावारी है। 1990 में हुई कश्मीरी पंडितों की हत्या के बाद त्रिलोक चंद्र रैना गांव छोड़कर गाजियाबाद शिफ्ट हो गए थे। त्रिलोक चंद्र रैना के दो बेटे दिनेश और सुरेश हैं और उनकी दो बेटियां भी हैं।
कई रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम (Suresh Raina Father Demise)
बात करें सुरेश रैना के क्रिकेट करियर कि तो उन्होंने 18 टेस्ट मैच, 226 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच और 70 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लांस से 205 IPL मैच खेले हैं। सुरेश रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को हुआ था। टेस्ट मैच के साथ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और टी-20 इंटरनेशनल मैच में शतक लगाकर देश का नाम रोशन कर चुके हैं।
Suresh Raina Father Demise
Also Read : Rohit Interviews Chahal मैच खत्म होने के बाद कप्तान रोहित ने किया चहल का इंटरव्यू
Also Read : India Win Their 1000th ODI: भारत के 1000वें वनडे में विराट और चहल ने हांसिल किये नए कीर्तिमान
Connect With Us: Twitter Facebook