SRHvsKKR: आईपीएल के 16वें सीजन का 47वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच हो रहा रहा है। मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 171 रन बनाए हैं। अब सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 172 रन बनाने होंगे।
Innings Break!#KKR post a total of 171/9 on the board.#SRH chase coming up shortly. Stay tuned!
Scorecard – https://t.co/dTunuF3aow #TATAIPL #SRHvKKR #IPL2023 pic.twitter.com/hoIGEZw0j1
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2023
रिंकू सिंह ने 35 गेंदो में बनाए 46 रन
कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा रिंकू सिंह ने 35 गेंदो में 46 रन बनाए। कप्तान नीतीश राणा ने 31 गेंदो में 42 रन की पारी खेली। आंद्रे रसेल ने 24 रन, ओपनर जेसन रॉय ने 20 रन, इम्पैक्ट प्लेयर अनुकूल रॉय ने 13 रन, शार्दूल ठाकुर ने 8 रन, वेंकटेश अय्यर 7 रन, वैभव अरोड़ा ने 2 रन सुनील नरेन ने 1रन, टीम के खाते में जोड़ा। रहमानुल्लाह गुरबाज और हर्षित राणा बिना खाता खोले ही आउट हो गए।
For his knock of 46 off 35 deliveries, Rinku Singh is our Top Performer from the first innings.
A look at his batting summary here 👇👇#TATAIPL #SRHvKKR pic.twitter.com/DbIviMz44t
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2023
मार्को यानसेन और भुवनेश्वर कुमार ने झटके 2-2 विकेट
हैदराबाद से मार्को यानसेन और भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट लिए। वहीं कार्तिक त्यागी, ऐडन मार्करम, थंगारसु नटराजन और मयंक मारकंडे को 1-1 विकेट मिला।
जानें कब और कैसे गिरा कोलकता का विकेट
- कोलकता का पहला विकेट: दूसरे ओवर की पहली गेंद मार्को यानसेन ने शॉर्ट पिच फेंकी। रहमानुल्लाह गुरबाज बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन मिड ऑन पर कैच हो गए।
- कोलकता का दूसरा विकेट : दूसरे ओवर की आखिरी गेंद यानसेन के बाउंसर पर वेंकटेश अय्यर विकेटकीपर के हाथों कैच हो गए।
- कोलकता का तीसरा विकेट : पांचवें ओवर की चौथी बॉल कार्तिक त्यागी ने ऑफ स्टंप पर शॉर्ट पिच फेंकी। जेसन रॉय थर्ड मैन पर कैच हो गए।
- कोलकता का चौथा विकेट: 12वें ओवर की दूसरी बॉल ऐडन मार्करम ने गुड लेंथ पर फ्लाइटेड फेंकी। नीतीश राणा ने शॉट खेला, लेकिन बॉल हवा में खड़ी हो गई। मार्करम बॉल के नीचे आए और डाइव मारकर बेहतरीन कैच पकड़ लिया।
- कोलकता का पांचवा विकेट: 15वें ओवर की दूसरी बॉल मयंक मारकंडे ऑफ स्टंग पर गुड लेंथ फेंकी। आंद्रे रसेल बैकवर्ड पॉइंट पर कैच हो गए।
- कोलकता का छठा विकेट: 16वें ओवर की तीसरी बॉल भुवनेश्वर कुमार ने ऑफ स्टंप पर स्लोअर फेंकी। सुनील नरेन एक्स्ट्रा कवर पर कैच हो गए।
दोंनो टीमों की प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, कार्तिक त्यागी और टी नटराजन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : राहुल त्रिपाठी, मार्को यानसन, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर, उमरान मलिक।
कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वैभव अरोड़ा, शार्दूल ठाकुर, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : सुयश शर्मा, मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, टिम साउदी और कुलवंत खेजरोलिया।