इंडिया न्यूज़, BCCI President Sourav ganguly’s Statement : इंडियन टीम रविवार (19 जून) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही 5 टी20 सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी। वहीं इस मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के पास आने वाले टी20 विश्व कप के तौर पर मजबूती से पेश आने का आखिरी टच भी देना होगा।
बता दें की टी20 विश्व कप 2022 का आरंभ ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टुबर से खेला जाएगा। जिस को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कहा है की हमें टी20 विश्व कप में खेलने वाले संभावित प्लेइंग इलेवन का चयन करना होगा जो अभी सभी प्लेयरों को देखा जा रहा है की वह वर्ल्ड कप के लिए अंतिम टच दे रहे है या नहीं। इसको लेकर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है।
इंग्लैंड दौरे के बाद चुनी जाएगी संभावित टीम : सौरव गांगुली
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत के दौरान दादा ने कहा की भारतीय टीम के मौजुदा कोच राहुल द्रविड़ सभी प्लेयरों पर नजर बनाए हुए है की कौन सा खिलाड़ी अपना बेस्ट दे रहा है। वह कुछ मौकों पर ऐसे प्लेयरों को मौका देना चाहते है जो सेटल है। फिर दादा ने कहा की, हम शायद अगले महीने इंग्लैंड दौरे से हम उन खिलाड़ियों को चुनना शुरू कर सकते है जो टी20 वर्ल्ड कप खेलने के संभावितों में हो।
इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के सामने करना होगा अच्छा प्रदर्शन
आपको बता दें भारतीय टीम का एक हिस्सा इंग्लैंड दौरे पर गई हुई है और एक हिस्सा मौजुदा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 सीरीज खेल रही है। इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ दो मुकाबलों की सीरीज भी खेलेगी जिससे भारतीय टीम के पास इंग्लैंड के खिलाफ तैयारी करने का अच्छा मौका रहेगा। यह देखना होगा कि भारतीय टीम का प्रदर्शन इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ कैसा रहेगा। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, बुमराह और रविन्द्र जडेजा नहीं खेलेंगे। सभी इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए वहां होंगे।
आयरलैंड दौरे पर कोच होंगे वीवीएस लक्ष्मण
ऐसे में टीम इंडिया को वीवीएस लक्ष्मण के रूप में एक नया कोच मिला है जो भारतीय टीम के साथ आयरलैंड दौरे पर साथ जाएंगे। लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बतौर हेड कार्य कर रहे हैं। आयरलैंड जाने वाली टीम इंडिया के सभी प्लेयरों का ऐलान कर दिया गया है जिसमें हार्दिक पांड्या को बतौर कप्तान और भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान के रूप में चुना गया है।
Read More : मिशन इंग्लैंड दौरे की जीत की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube