इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
SL vs ZIM 3 Match ODI Series : श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज 16 जनवरी से आरंभ होगी। यह सीरीज रविवार से पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगी। इससे पहले श्रीलंका नवंबर और दिसंबर 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला खेल चुका है।
उस दो मैच की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका ने क्रमश: 187 रन और 164 रन से लगातार जीत दर्ज की। वहीं जिम्बाब्वे की टीम भी सिंतबर 2021 में स्कॉटलैंड की खिलाफ सीरीज जीत चुकी है। तीन मैच की सीरीज में श्रीलंका की कप्तानी दासुन शनाका और जिम्बाब्वे की कप्तानी क्रेग एर्विन करेंगे।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड SL vs ZIM 3 Match ODI Series
दोनों टीमों की आपसी रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीम एकदिवसीय क्रिकेट में 57 बार आपस में खेल चुकी हैं। जिसमें श्रीलंका ने 44 मैच जीते हैं और जिम्बाब्वे ने केवल 11 जीत हासिल की हैं। दोनों टीमें का सामना आखिरी बार 2018 में हुआ था। उस मुकाबले में श्रीलंका को जीत मिली थी।
मैच शेड्यूल और टाइमिंग
- पहला वनडे 16 जनवरी को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा।
- दूसरा वनडे 18 जनवरी को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा।
- तीसरा वनडे 21 जनवरी को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा।
यहां देखें सीरीज का लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग विवरण
भारत : सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव
श्रीलंका : सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क
श्रीलंका की Playing Xl
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसानका, रमेश मेंडिस, कुसल मेंडिस, कामिन्डु मेंडिस, चरित असलंका, मिनोड भानुका, दिनेश चांदीमल, महेश थीक्षाना, चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, नुवान तुषारा, प्रवीण जयविक्रमा, दुष्मंथा चामीरा, चमिका गुणसेरा, चमिका गुणसेरा , शिरन फर्नांडो.
जिम्बाब्वे की Playing Xl
क्रेग एर्विन (कप्तान), मिल्टन शुंबा, रयान बर्ल, ताकुदज्वानाशे कैटानो, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स, टिनोटेन्डा मुतोम्बोडजी, रेजिस चकबावा, क्लाइव मडांडे, तेंदई चतरा, ल्यूक जोंगवे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारबानी।
Read More : IND vs SA 3rd Test Result दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीत का सपना टूटा, भारत नहीं भेद पाया केपटाउन का किला
Also Read : T20 World Cup 2022 Schedule जानें किस दिन होगा जारी, टिकटों की बिक्री भी 7 फरवरी से
Also Read : IND vs SA Players Fight भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज किसी जंग से कम नहीं, आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं खिलाड़ी
Connect With Us: Twitter Facebook