इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Shami’s reaction about being trolled : मोहम्मद शमी ने टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान से हार के बाद सोशल मीडिया पर बड़ा बयाान दिया है। दरअसल अक्टूबर में UAE में खेले गए टी-20 विश्व कप में टीम को अपने पहले मैच में पाकिस्तान से हार का स्वाद चखना पड़ा था। इस मैच में शमी 3.5 ओवर में 43 रन देकर एक भी विकेट नहीं चटका सके। उसके प्रसंशकों ने उन्हें सोशल मीडिया पर गालियां दी गई थी। मुस्लिम होने की वजह से उन्हें पाकिस्तान का समर्थक तक कहा गया था।
मुझे देश के लिए इमानदारी साबित करने की आवश्यकता नहीं : शमी (Shami’s reaction about being trolled)
शमी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि धार्मिक आधार पर जिन लोगों ने उनको ट्रोल किया, वे सच्चे प्रसंशक नहीं है और न ही इंडियन टीम के समर्थक हैं। ऐसे लोगों की सोच को हम नहीं बदल सकते है। शमी ने कहा, मुझे देश के लिए इमानदारी साबित करने की आवश्यकता नहीं है। मुझे मालुम है कि हमें क्या करना है। हमें दूसरे लोग नहीं बताए कि हमें क्या करना है और क्या नहीं करना है। हम देश का प्रतिनिधित्व करते हैं और देश के लिए ही खेलते हैं। इसलिए हमें इस तरह के ट्रोलस का उत्तर देने के लिए जरूरी नहीं समझता हुँ।
कोई मुझे ठेस पहुंचाने वाली बात कह रहा है मेरा फैन नहीं हो सकता : शमी
जिस प्लेयर को आप अपना हीरो समझते हो और एक मुकाबले में अच्छी परर्फोमेंस न देने पर उसके साथ गलत व्यवहार करते हो, यह गलत है। वे इंडियन प्रसंशक नहीं हो सकते है। मेरे दिमाग में उस वक्त केवल यही चल रही थी कि अगर मैं किसी को अपना हीरो मान रहा हूं, तो उसके लिए बिलकुल बुरा नहीं कहूंगा। अगर कोई मुझे ठेस पहुंचाने वाली बात कह रहा है, तो वह मेरा सच्चा फैन्स नहीं हो सकता है।
मोहम्मद शमी का टेस्ट प्रदर्शन
शमी ने टेस्ट में 209 विकेट झटकाए हैं 2013 में डेब्यु करने के पश्चाात से, शमी ने 57 टेस्ट मुकाबलों में 3.26 की इकोनॉमी दर से 209 विकेट लिए हैं। जबकि 79 एकदिवसीय मैचों में 5.62 की इकोनॉमी रेट से 147 विकेट और 17 टी-20 मुकाबलों में 9.54 की इकोनॉमी रेट से 18 विकेट अपने नाम किए हैं।
Read More : 3rd T20 Toss Update IND vs SL तीसरे टी20 मैच में भारत श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगा
Read More : No Audience allowed in 1st Test पहले टेस्ट मैच में दर्शकों की एंर्टी बैन कोहली का 100वां टेस्ट मैच
Read More : 3rd T20 Score Update IND vs SL श्रीलंका ने भारत को दिया 147 रनों का लक्ष्य
Connect With Us: Twitter Facebook