इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Shakib Al Hasan returns home : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के प्रबंधक ने बताया कि दिग्गज आलराउंडर शाकिब अल हसन (Sakib Al Hasan) 24 मार्च को दक्षिण अफ्रीका दौरे (South Africa) से घर लौटेंगे ताकि वह अपने फैमिली के सदस्यों का सहारा बन सके।
आपको बता दे की शाकिब अल हसन इस वक्त बांग्लादेश टीम (Bangladesh) के साथ दक्षिण अफ्रीका में है। जानकारी के मुताबिक पता चला है की शाकिब के परिवार के कई सदस्य विभिन्न बीमारियों की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं।
बीसीबी के प्रमुख चयनकर्ता मिनहाजुल अबेदीन के अनुसार भले ही आलराउंडर की घर वापसी हो रही हैं, लेकिन बोर्ड ने उन्हें आगामी दो मैचों की टेस्ट श्रृखंला से बाहर नहीं किया है।
शाकिब के परिवार के सदस्य है अस्पताल में भर्ती (Shakib Al Hasan returns home)
बीसीबी के आलराउंडर शाकिब को घर भेजने का प्रस्ताव देने के बाद भी अनुभवी क्रिकेटर ने श्रृखंला का अंतिम वनडे खेलने का निर्णय किया। शाकिब की मां शिरिन रेजा दिल में इंफेक्शन होन की वजह से ढाका के अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी बेटी इरम हसन निमोनिया के कारण भर्ती है जबकि बेटा इजाह अल हसन बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती है। शाकिब की इस समय परिवार को ज्यादा जरूरत है।
Read More : South Africa vs Bangladesh ODI series बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज हारने के बाद टेम्बा बवुमा ने दि प्रतिक्रिया
Read More : Trending News: Will the bowlers let down CSK. क्या गेंदबाज़ ले डूबेंगे CSK को
Connect With Us: Twitter Facebook