इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
SA vs IND ODI Series 2022 : भारत की टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इन तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारत को तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए 31 दिसंबर 2021 को भारतीय टीम की ऐलान किया गया था।
भारत की वनडे टीम में अब दो बदलाव किए गए हैं। आलराउंडर वाशिंग्टन सुंदर के कोरोना संक्रमित और मोहम्मद सिराज के चोटिल होने के बाद चयनकतार्ओं ने यह फैसला लिया है।
दो खिलाड़ियों को किया गया शामिल (SA vs IND ODI Series 2022)
NEWS – Jayant Yadav & Navdeep Saini added to ODI squad for series against South Africa.
More details here – https://t.co/NerGGcODWQ #SAvIND pic.twitter.com/d14T9j3PgJ
— BCCI (@BCCI) January 12, 2022
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। आलराउंडर वाशिंग्टन सुंदर के कोरोना संक्रमित होने के कारण जयंत यादव को टीम के साथ जोड़ा गया है और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के चोटिल होने के बाद नवदीव सैनी को टीम में शामिल किया गया है।
बैंगलुरू के कैंप में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रवाना होने से पहले सुंदर का कोरोना टेस्ट पाजिटिव पाया गया। सिराज जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। इसलिए चयनकतार्ओं ने सिराज की जगह नवदीप को टीम में शामिल करने का निर्णय लिया है। हांलाकि सिराज टीम के साथ ही रहेगें।
2018 में रचा था इतिहास (SA vs IND ODI Series 2022)
भारत की टीम ने 2018 के दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर 6 मैचों की वनडे सीरीज को 5-1 से अपने नाम करके इतिहास रचा था। भारत की टीम की यह दक्षिण अफ्रीका में ओवरआल पहली सीरीज जीत थी। इस बार भी भारत इस वनडे सीरीज को जीतकर इतिहास दोहराना चाहेगी।
धवन ने किया था शानदार प्रदर्शन (SA vs IND ODI Series 2022)
2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई पिछली वनडे सीरीज में शिखर धवन का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। उन्होंने इस सीरीज के 6 मुकाबलों में 64.60 की औसत से 323 रन बनाए थे। जिसमें 1 शतक और 2 अर्द्धशतक शामिल थे। 2018 की वनडे सीरीज में वें सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर थे।
चहल के लिए भी था यादगार दौरा (SA vs IND ODI Series 2022)
विराट कोहली और शिखर धवन के अलावा युजवेंद्र चहल के लिए भी पिछला दक्षिण अफ्रीकी दौरा यादगार रहा था। चहल ने उस सीरीज के 6 वनडे मैचों में 16 विकेट हासिल किए थे और कुलदीप यादव के साथ मिलकर अफ्रीकी बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया था। इस प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने भारत को दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली वनडे सीरीज जिताने में मदद की थी।
राहुल को सौंपी गई टीम की कमान (SA vs IND ODI Series 2022)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा पूरी तरह फिट नहीं हो पाए थे। जिसके कारण उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल को वनडे टीम का कप्तान चुना गया है और जसप्रीत बुमराह को टीम की उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राहुल ने जोहान्सबर्ग टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी की थी। लेकिन भारत को उस मुकाबले में सात विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा।
युवा खिलाड़ियों को भी दिया गया है मौका (SA vs IND ODI Series 2022)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर जैसे युवा खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है। ऋतुराज और वेंकटेश ने पिछले साल आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह बनाई है। इन सब के अलावा अनुभवी खिलाड़ियों जैसे शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन को भी वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है। अश्विन की 4 साल के बाद वनडे टीम में वापसी हुई है।
भारत की वनडे टीम (SA vs IND ODI Series 2022)
केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), शिखर धवन, रूतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रवि अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, नवदीप सैनी
SA vs IND ODI Series 2022
Also Read : Jasprit Bumrah 5 Wickets vs SA बुमराह की धारदार गेंदबाजी के सामने लाचार नजर आये दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज
Connect With Us: Twitter Facebook