SA beat IND by 7 Wickets in 2nd ODI
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
SA beat IND by 7 Wickets in 2nd ODI: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को एकतरफा तरीके से 7 विकेट से मात देकर मेजबान टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत के दिए 288 रन के टारगेट को साउथ अफ्रीका ने 48.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच में साउथ अफ्रीका के लिए यानेमन मलान ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए और क्विंटन डिकॉक (Quinton decock) ने भी 78 रनों की पारी खेली।
Harbhajan Singh Covid Positive हरभजन सिंह को हुआ कोरोना, सोशल मीडिया के जरिये दी इस बात की जानकारी
टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुक्सान पर 287 रन बनाए थे। भारत के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सबसे ज्यादा 85 और कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने 55 रन जड़े थे। शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) ने भी नाबाद 40 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी (Tabrez Shamsi) ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। सिसांदा मलागा(Sisanda Malaga), मार्करम(Markram), केशव महाराज(Keshav Maharaj) और एंडिले फेलुकवायो (Andile Felukwayo) के खाते में 1-1 विकेट आया।
पंत ने दिखाया अपना आक्रामक खेल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहले 2 विकेट महज 64 के स्कोर पर गंवा दिए थे। उसके बाद नंबर 4 पर बैटिंग के लिए आए ऋषभ पंत पंत ने मैदान पर आते ही अपना आक्रामक खेल दिखाया। पंत ने 43 गेंदों पर अपना अर्धशतक जड़ा। बल्लेबाजी के दौरान पंत ने मैदान के चारों तरफ बड़े शॉट्स लगाए। लेकिन वह 85 रन बनाकर तबरेज शम्सी की गेंद पर आउट हुए।
भारत की प्लेइंग-11
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, शार्दूल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), यानेमन मालन, एडेन मार्करम, रैसी वान डेर डूसेन, तेंबा बाउमा (कप्तान), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, ससांडा मंगाला, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी
Also Read : IND vs SA 2nd ODI Weather Update भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे में कैसा रहेगा मौसम का हाल
Also Read : IND vs SA 2nd ODI 2022 सीरीज बचाने उतरेगी भारत की टीम, पहले मैच में मिली थी करारी हार
Connect With Us: Twitter Facebook