इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
SA 34/0 After 7 Over in 2nd Test : अपनीे दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 266 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को 240 रनों का टारगेट दिया। जवाब में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने तेज शुरूआत की और पहले 7 ओवर में 34 रन बना दिए। अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 206 रनों की दरकार है।
एडेन मार्करम 24 रन और कप्तान डीन एल्गर 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टी ब्रेक के चलते मैच को रोका गया है। अगर साउथ अफ्रीका यह मैच जीत लेती है तो सीरीज 1-1 पर बराबर हो जाएगी और यदि भारत यह मैच जीत लेती है तो वह इतिहास रच देगी। बहरहाल यह तो देखना होगा कि इस मैच का रूख किसकी तरफ जाता है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। भारतीय टीम पहली पारी में 202 रन पर सिमट गई। वहीं जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम भी 229 रनों पर आउट हो गई। अपनी दूसरी पारी में भारतीय पारी 266 रन बना पाई।
जिसके चलते साउथ अफ्रीका की टीम को 240 रनों का टारगेट मिला। भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाज ऋषभ पंत खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाने लगा। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पंत बिना खाता खोले कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हो गए।
पंत ने कगिसो रबाडा की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट मारने का प्रयास किया और विकेट के पीछे कैच आउट हो गए। पंत ने सिर्फ 3 गेंदों का सामना किया। काफी समय से पंत का बल्ला खामोश है और ज्यादातर पारियों में वो गलत शॉट खेलकर ही आउट हो रहे हैं। जिस कारण वो प्रशंसकों के निशाने पर आ गए हैं।
ऐसी रही भारत की दूसरी पारी SA 34/0 After 7 Over in 2nd Test
साउथ अफ्रीका को 229 रन पर आउट करने के बाद भारत को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की उम्मीद थी। लेकिन उसके विपरीत दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले भारत ने कप्तान केएल राहुल (8 रन) और मयंक अग्रवाल (23) का विकेट खो दिया।
जिसके बाद चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे ने पारी को संभाला। पुजारा 53 रन बनाकर और रहाणे 58 रन बनाकर रबाडा का शिकार बने। ऋषभ पंत 0 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर आउट हुए।
अश्विन ने 16 और शर्दुल ठाकुर ने 28 रन बनाए। मोहम्मद शमी भी 0 पर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह 7 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। वहीं हनुमा विहारी 40 रन बनाकर नाबाद रहे । मोहम्मद सिराज 0 रन बनाकर आउट हुए ।
पुजारा-रहाणे ने की शतकीय साझेदारी SA 34/0 After 7 Over in 2nd Test
भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों के कल जल्दी आउट होने के बाद पुजारा और रहाणे ने मोर्चा संभाला। दोनों ही खिलाड़ियों ने तीसरे दिन के पहले एक घंटे में भारत को मैच में बनाए रखा। इन दोनों ने 144 गेंदों पर 111 रन की साझेदारी की। लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके और रबाडा का शिकार बने।
पिछले एक साल में पुजारा ने किया निराश SA 34/0 After 7 Over in 2nd Test
जनवरी 2021 से पुजारा के बल्ले से 15 टेस्ट मैचों में महज 27.11 की खराब औसत के साथ रन निकले हैं। जिसमें वें एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। वहीं, रहाणे का औसत तो और भी खराब है।
उन्होंने महज 19.95 के औसत से रन बनाए हैं और इस दौरान इनके नाम भी कोई शतक नहीं है। आज इन दोनों को लंबी पारी खेलनी होगी और लगातार हो रही आलोचना का भी जवाब भी अपने बल्ले से देना होगा।
शार्दूल ने तोड़ी अफ्रीका की कमर SA 34/0 After 7 Over in 2nd Test
जोहान्सबर्ग टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 229 रनों पर ढ़ेर हो गई। मैच की पहली पारी में शार्दूल ठाकुर ने अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस देते हुए 61 रन देकर 7 विकेट चटकाए और अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
मोहम्मद शमी ने दो और जसप्रीत बुमराह ने भी एक विकेट अपने नाम किया। शार्दूल इस मैदान भारत की ओर से एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से पहली पारी मे कीगन पीटरसन ने 62 और तेंबा बवूमा ने 51 रन बनाए।
Read More : IND Set Target of 240 For SA भारतीय पारी 266 पर सिमटी, साउथ अफ्रीका को मिला 240 का लक्ष्य
Read More : IND vs SA 2nd Test Day 3 Lunch दिन की अच्छी शुरूआत के बाद भारत ने लंच तक खोए 4 विकेट, भारत का स्कोर 188/6