इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Rohit got anger during 3rd T20 match : विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने कहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सभी के सामने ऐसे गुस्सा नहीं करना चाहिए। उन्होंने बताया कि कैसे प्लेयर ने अपनी कैप्टेन्सी के दौरान कुछ मौकों पर भावनाओं को अपने ऊपर हावी होने दिया। इंडिया ने वेस्टइंडीज की टीम को टी20 श्रृखला में क्लीन स्वीप किया है।
रोहित शर्मा को एक बेहतर कैप्टन – राजकुमार
किसी यूट्यूब चैनल के माध्यम से राजकुमार शर्मा ने कहा कि रोहित शर्मा को एक बेहतर कैप्टन माना जाता है, लेकिन हमने उन्हें हाल ही में स्टेडियम पर गुस्से में देखा है। उन्हें अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना सीखना चाहिए। अगर कोई गलती करता है, तो अच्छे तरीके से समझाने की जरूरत है।
रोहित शर्मा ने गेंद को अपने पांव पर दे मारा (Rohit got anger during 3rd T20 match)
वेस्टइंडीज के विरूद्ध कुछ समय पहले समाप्त हुई सीरीज के दौरान रोहित के मैदान पर गुस्सा होने के कई उदाहरण सामने आए जिन्होंने दर्शको का ध्यान अपनी ओर खींचा। एक अहम मौके पर दूसरे टी20 के चलते भुवनेश्वर कुमार ने कैच ड्रोप कर दिया था। वह गेंदबाजी भी खुद कर रहे रहे और इस कैच को लेने में नाकाम रहे। जिसे देखकर रोहित शर्मा थोड़े दुखी दिखाई दिए और उन्होंने गेंद को अपने पांव पर दे मारा था।
आखिरी टी20 मैच में ईशान किशन ने एक रन आउट का मौका मिस कर दिया था। इसके बाद भी रोहित को गुस्सा आ गया था। इस तरह रोहित शर्मा के विहेव को लेकर फैन्स ने भी ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं दी।
अपनी कप्तानी के कौशल से फैन्स का दिल जीता
हालांकि रोहित शर्मा थोड़े परेशान जरूर दिखाई दिए लेकिन उन्होंने अपनी कप्तानी के कौशल से फैन्स का दिल जीता है। रोहित शर्मा ने अहम निर्णय लेते हुए वेस्टइंडीज की टीम को दूसरे टी20 मैच में करीबी अंतर से हराने में जीत हासिल की। इसको लेकर उनकी प्रसंशा भी फैन्स ने की। राजकुमार शर्मा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जोडी को देखकर कहा कि यह देखना अच्छा है कि दोनों साथ में अच्छा काम कर रहे हैं।
Read More : Yuvraj Singh wrote a message to Kohli हर वर्ष बेहतर से बेहतरीन होते जा रहे है कोहली – युवराज
Also Read : SL Squad For T20 Series vs IND: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए श्री लंका की टीम का हुआ ऐलान
Also Read : IND vs SL Paytm T20I Trophy: श्री लंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए लखनऊ पहुंची भारतीय टीम
Read More : Jofra Archer tweet About Suryakumar’s batting सुर्या कुमार यादव को लेकर जोफरा आर्चर ने किया यह टवीट्
Connect With Us: Twitter Facebook