इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Richa Ghosh break 14 years old record : न्यूजीलैंड के विरूद्ध चौथे एकदिवसीय मुकाबले में इंडियन क्रिकेट महिला टीम की हुई हार। लेकिन इंडियन टीम के लिए फायदे की न्युज यह रही कि भारतीय विकेट कीपर बैटसमैन ऋचा घोष महज 26 गेंदों पर 50 रन बना कर एकदिवसीय मैच में सबसे तेजी से अर्धशतक बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज बन गई। उन्होंने 14 वर्ष पहले रुमेली धर के बनाए रिकॉर्ड को चकनाचुर कर दिया है। रुमेली धर ने 2008 में 28 गेंदों पर श्रीलंका के विरूद्ध अपनी हाफ सेंचूरी पूरी की थी।
ऋचा घोष ने खेली ताबडतोड़ पारी (Richa Ghosh break 14 years old record)
ऋचा घोष ने 29 गेंदों पर 52 रन ताबडतोड़ पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए। जिसके चलते साथ महिला एकदिवसीय मैच में सबसे अधिक सिक्स लगाने वाली विकेटकीपर भी बन गईं। इससे पहले इंडिया की सभी महिला विकेटकीपर्स ने मिलकर ही सिर्फ महज 4 सिक्स ही जड़े हैं।
इंडियन महिला टीम 128 के स्कोर पर हुई ढेर
न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए बारिश से बाधित मुकाबले में 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए। 192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन महिला टीम 128 के स्कोर पर आल आऊट हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे अधिक रन अमेलिया केर ने बनाए। उन्होंने 33 गेंदे खेलकर 206.06 के स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाए। अपनी इस पारी में केर ने 11 चौके और 1 सिक्स जड़ा। दूसरी ओर एमी सैटरथवेट ने 16 गेंदे खेलकर 32 रन बनाए। भारत गेंदबाज की रेणुका सिंह ने 33 रन देकर 2 विकेट छटकाए।
भारतीय महिला टीम की कप्तान ने बनाए 30 रन
कप्तान मिताली राज ने 28 गेंदों पर 30 रनो की जबरदस्त पारी खेली। इन दोनों के अलावा सिर्फ स्मृति मंधाना ही 2 अंकों में रन बना सकीं। उन्होंने 15 गेंदों पर 13 रन बनाए। भारत की 4 खिलाड़ी डक पर ही ढेर हो गईं। न्यूजीलैंड की गेंदबाज हेले जेन्सेन ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट गिराए।
Also Read : SL Squad For T20 Series vs IND: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए श्री लंका की टीम का हुआ ऐलान
Also Read : IND vs SL Paytm T20I Trophy: श्री लंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए लखनऊ पहुंची भारतीय टीम
Connect With Us: Twitter Facebook