RCB Twitter Hacked: आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का ऑफिशियल ट्विटर अंकाउट शानिवार यानी आज हैक हो गया है। हैकर्स ने आरीसीबी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल का नाम भी बदल दिया है। नाम बदलकर ‘बोर्ड एप याच क्लब’ कर दिया गया है।
हैकर्स ने किए NFT से जुड़े ट्वीट
इतना ही नहीं हैकर्स ने आरसीबी के बायो को भी बदलकर उसमें नया लिंक शामिल कर दिया है और उसकी डिस्प्ले पिक्चर भी बदल दी। हैकर्स ने बायो चेंज करके लिखा, सदस्य बनने के लिए OpenSea पर एक बोरेड एप या म्यूटेंट एप खरीदें। हालांकि यूजर्स ने इसे जल्द ही पहचान लिया जब हैकर्स ने NFT से जुड़े ट्वीट करने शुरू किए। ध्यान देने वाली बात यह है कि आरसीबी ने अभी तक हैकर्स द्वारा किए गए ट्वीट नहीं हटाए हैं और न ही फ्रेंचाइजी ने ट्विटर अकाउंट के हैक होने की पुष्टि की है।
Rcb acc hacked?😭 pic.twitter.com/0PoVZaH2yc
— SDS (@Saumyadeep63) January 21, 2023
जानें कब हुई अकाउंट से छेड़छाड़
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक प्रोमोशनल वीडियो अपलोड की थी। इसी समय उसके ट्विटर अकाउंट के साथ छेड़छाड़ हुई। फैंस ये सब देखकर हैरान रह गए हैं।
ये भी पढ़ें: दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, ICC ने लगाया लाखों का जुर्माना, जानें वजह