Ravi Bishnoi Took 2 Wickets In Debut Match
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Ravi Bishnoi Took 2 Wickets In Debut Match: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच कोलकाता ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जा रहा है। पहले टी-20 मैच में WI ने भारत (india) को 158 रन का लक्ष्य दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को डेब्यू कैप पहनाई गई। इस समय सभी को उनसे बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद थी। रवि भी सभी की उम्मीदों पर खरे उतरे। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
17 गेंदों पर एक भी रन नहीं
रवि ने गेंदबाजी के दौरान 24 में से 17 गेंदों पर एक भी रन नहीं दिया। जिसका मतलब है कि बिश्नोई ने 17 डॉट गेंद फेंकी। डेब्यू मैच में बिश्नोई का इकॉनमी रेट महज 4.25 रहा जो वेस्टइंडीज की धाकड़ बल्लेबाजों से लैस वाली टीम के खिलाफ जबर्दस्त है। बिश्नोई की गेंदबाजी सच में काबिलेतारीफ है।
एक ही ओवर में लिए 2 विकेट
डेब्यू मैच में बिश्नोई ने 11वें ओवर में अपने इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट चटकाया। जिसमें उन्होंने रॉस्टन चेज को LBW आउट कर वापस भेजा। रॉस्टन का विकेट लेने के बाद अपनी बड़तोड़ हिटिंग के लिए मशहूर रॉवमैन पॉवेल को 2 रन पर आउट कर चलता किया। पॉवेल का कैच वेंकटेश अय्यर ने लिया और पवेलियन वापस भेजा।
Also Read : NCA Foundation Laid in Bengaluru बेंगलुरु में एनसीए को दिया जाएगा नया लुक, बीसीसीआई अध्यक्ष ने रखी नींव
Connect With Us: Twitter Facebook