इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Ranji Trophy 2022: बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी के लीग स्टेज के मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। कोरोना की तीसरी लहार के बीच इस साल रणजी ट्रॉफी का आयोजन 16 फरवरी से होने जा रहा है। पिछले कुछ महीनो में भारत में कोरोना के बढ़ते कहर के कारण ऐसा लग रहा था कि इस साल होने वाली रणजी ट्रॉफी भी 2020-21 की रणजी ट्रॉफी की तरह ही कोरोना की भेंट चढ़ जाएगी।
लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कुछ दिन पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी थी की कुछ ही दिनों में रणजी ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा और अब बीसीसीआई ने इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है। हालांकि फिलहाल रणजी के प्रथम चरण के मैचों के लिए वेन्यूस को फाइनल नहीं किया गया है। लीग स्टेज के मैच 16 फरवरी से 5 मार्च तक खेले जाएंगे।
13 जनवरी से होनी थी रणजी (Ranji Trophy 2022)
रणजी ट्रॉफी इससे पहले 13 जनवरी को शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए इसे उस समय स्थगित कर दिया गया था। उस समय रणजी के मैच कुल 6 शहरों में खेले जाने थे। जिनमें मुंबई, बेंगलुरू, अहमदाबाद, कोलकाता, तिरुवनंतपुरम और चेन्नई शामिल थे।
उस समय बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रणजी के पहले चरण को फरवरी और मार्च के बीच आयोजित करवाने की बात कही थी। इस साल रणजी ट्रॉफी में 38 टीम हिस्सा ले रही हैं और पहले चरण के मैच 8 शहरों में खेले जा सकते हैं। जिनमें अहमदाबाद, कोलकाता, त्रिवेंद्रम, कटक, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद और राजकोट शामिल हैं।
आईपीएल के कारण 2 भागों में होगी रणजी (Ranji Trophy 2022)
इस साल की रणजी ट्रॉफी का आयोजन 2 भागों में किया जाएगा। रणजी को 2 भागों में करवाने का मुख्य कारण आईपीएल है। भारत में मार्च के महीने से आईपीएल की शुरुआत होगी। जिसके कारण रणजी का पहले चरण 5 मार्च को समाप्त होगा।
रणजी के पहले चरण में लीग मैच होंगे और दूसरे चरण में नॉक-आउट मैच होंगे। रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण जून-जुलाई में खेला जाएगा। इस साल रणजी ट्रॉफी में 38 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इन 38 टीमों को 8 ग्रुप्स में बांटा गया है। प्लेट ग्रुप को छोड़कर सभी ग्रुप्स में 4 टीमें होंगी और प्लेट ग्रुप में 6 टीमें होंगी।
Ranji Trophy 2022
Also Read : T20 WC IND vs PAK शाहीन अफरीदी ने विराट को बताया भारतीय टीम की रीढ़ की हड्डी
Also Read : IND 1000th ODI Match भारत के लिए ऐतिहासिक होगा वेस्टइंडीज सीरीज का पहला वनडे मैच
Connect With Us: Twitter Facebook