PBKS vs LKN: आइपीएल के 16वें सीजन के 38वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स से हैं। मैच पंजाब के मोहाली में खेला जायेगा। बता दे टाटा आईपीएल के इस सीजन में दूसरी बार पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। पंजाब किंग्स अंक तालिका में छठे स्थान पर है। जबकि, लखनऊ सुपर जायंट्स को वर्तमान में अंक तालिका में चौथे स्थान पर रखा गया है। पंजाब किंग्स ने आईपीएल के इस सीज़न में सात मैच खेले हैं जहाँ वे चार मैच जीतने में सफल रही है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी इस सीज़न में सात मैच खेले है और चार मैच में जीत हासील की है।
Hello from the Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali🏟️ 👋@PunjabKingsIPL face @LucknowIPL at home in Match 3️⃣8️⃣ of #TATAIPL 2023 👊
Who are you backing? 🤔#PBKSvLSG pic.twitter.com/EYln8R9ogC
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2023
पिच रिपोर्ट
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए एक समान रहती है। यहां की पिच पहले बॉलर फ्रैंडली थी, लेकिन अब यह बल्लेबाजों के अनुकूल भी हो गई है। मोहाली की पिच शुरू में तेज गेंदबाजों की मदद करती है लेकिन खेल के दौरान बल्लेबाजों के अनुकूल हो जाती है। शुरुआती ओवरों के दौरान तेज गेंदबाजों को सहायता मिलता है। लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। इस ट्रैक पर स्पिनर्स को थोड़ी कम मदद मिलेगी।
पहली पारी का औसत स्कोर
इस विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन है।
पीछा करने वाली टीमों का रिकॉर्ड
बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के यहां शानदार रिकॉर्ड हैं। लक्ष्य का पिछा करते हुए यहां जीत प्रतिशत 60 है ।
जानें मैसम का हाल
- तापमान- 31 डिग्री सेल्सियस
- नमी-28%
- हवा की गति- 13 किमी/घंटा
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायड़े, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत भाटिया, जितेश शर्मा, सैम करन, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह/नाथन एलिस।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: सिंकदर रजा, शाहरुख खान, ऋषि धवन और गुरनूर बरार।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन उल हक, अमित मिश्रा, आवेश खान और रवि बिश्नोई।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़।