इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Pant Century In Capetown Test : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है। भारत ने टेस्ट मैच के तीसरे दिन 57/2 से आगे खेलना शुरू किया।
लेकिन भारत के लिए दिन की शुरूआत अच्छी नहीं रही। तीसरे दिन के शुरूआती दो ओवरों में ही भारत ने पुजारा और रहाणे के विकेट खो दिए।
पुजारा-रहाणे फिर फ्लॉप (Pant Century In Capetown Test)
पुजारा तीसरे दिन की दूसरी ही गेंद पर 9 रन के स्कोर पर जेन्सन का शिकार बने। कीगन पीटरसन ने लेग स्लिप में उनका शानदार कैच लपका और पुजारा को पविलयन का रास्ता दिखा दिया। उसके अगले ही ओवर में रहाणे भी सिर्फ 1 रन बनाकर वापिस लौट गए। उन्हें कगिसो रबाडा ने कीपर कैच आउट कराया।
कोहली और पंत ने संभाली पारी (Pant Century In Capetown Test)
पुजारा और रहाणे के आउट होने के बाद कोहली और पंत ने भारत की पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। इन दोनों के बीच 94 रनों की साझेदारी हुई।
लेकिन एक बार फिर विराट कोहली आफ स्टंप के बाहर की गेंद को कवर ड्राइव खेलने गए और गेंद बैट का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में खड़े मार्करम के हाथों में चली गई। उनका विकेट एनगिडी के खाते में गया।
पंत ने जड़ा शानदार शतक (Pant Century In Capetown Test)
केपटाउन टेस्ट का तीसरा दिन पूरी तरह से ऋषभ पंत ने डॉमिनेट किया। पंत ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 100 रनों की पारी खेली।
उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान मात्र 139 गेंदे खेली। इस शानदार पारी में पंत ने 6 चौके और 4 छक्के जड़े। यह उनके टेस्ट करियर का चौथा शतक है।
सर्वश्रेष्ठ शतकों में से एक (Pant Century In Capetown Test)
Cricket needs players like @RishabhPant17 !! This is a serious knock .. #SAvsIND
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) January 13, 2022
Incredible ? from #RishabhPant . Just two other batsmen reached double fingers and has single -handedly kept India in the game. Not just an ex-factor but one of India’s biggest match-winner in Test cricket. pic.twitter.com/8FqX1FrIIK
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 13, 2022
पंत की इस शानदार पारी के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया। उन्होंने उस पोस्ब् में लिखा कि यह शतक टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ शतकों में से एक है।
वीरेंद्र सहवाग ने भी पंत की फोटो को शेयर कर लिखा कि पंत सिर्फ एक्स-फैक्टर ही नहीं बल्कि भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं।
Pant Century In Capetown Test
Also Read : Jasprit Bumrah 5 Wickets vs SA बुमराह की धारदार गेंदबाजी के सामने लाचार नजर आये दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज
Connect With Us: Twitter Facebook