इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Pakistan Tour Of Australia: मार्च में ऑस्ट्रेलिया की टीम को प्रस्तावित पाकिस्तान का दौरा करना है। लेकिन सुरक्षा कारणों को लेकर इस दौरे पर फिलहाल सवालिया निशान बने हुए हैं। अगर यह दौरा संभव हो पाता है तो, 1998 के बाद ऐसा पहली बार होगा जब ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज जोश हेलजवुड ने पाकिस्तान दौरे के शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है। हेजलवुड ने कहा है कि वें इस बात से बिलकुल हैरान नहीं होंगे, अगर टीम के कुछ खिलाड़ी सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान के दौरे से नाम वापिस ले लें।
परिवार से करेंगे चर्चा (Pakistan Tour Of Australia)
हेजलवुड ने कहा की यह बहुत जरूरी है की खिलाड़ी इस दौरे पर जाने से पहले अपने परिवार से चर्चा करें। इसके बाद उनका जो भी जवाब होगा, उसका हर कोई सम्मान करेगा। हमें पता है की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने इस दौरे के लिए काफी मेहनत की है और इस दौरे के लिए उन्हें खिलाड़ियों पर भी विश्वास है। लेकिन खिलाड़ियों में भी खुद को लेकर चिताएं बानी रहती हैं। इसलिए अगर कुछ खिलाड़ी यह दौरा नहीं करते हैं, तो इससे मुझे आश्चर्य नहीं होगा।
सीरीज का शेड्यूल (Pakistan Tour Of Australia)
पाकिस्तान के दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 3 टेस्ट, 3 वनडे और 1 टी20 मैच खेलना है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 3 से 7 मार्च के बीच कराची में, दूसरा टेस्ट मैच 12 से 16 मार्च के बीच रावलपिंडी में और तीसरा टेस्ट 21 से 25 मार्च के बीच लाहौर के मैदान में खेला जाएगा।
इस टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले भी 29 मार्च, 31 मार्च और 2 अप्रैल को लाहौर में ही खेले जाने हैं। टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज के बाद एकमात्र टी20 मुकाबला भी 5 अप्रैल को लाहौर में ही खेला जाना है।
Pakistan Tour Of Australia
Also Read : Mega Auction IPL 2022 श्रेयस अय्यर हो सकते हैं इस मेगा ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी
Also Read : India vs West Indies 2022 भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए अहमदाबाद पहुंची वेस्टइंडीज की टीम
Connect With Us: Twitter Facebook