इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
PAK Test Match Squad for AUS : पाकिस्तान की टीम अपने घरेलु मैदान पर ऐतिहासिक टेस्ट श्रृखंला () के लिए आस्ट्रेलिया की मेजबानी के लिए तैयार है। यह श्रृखंला दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, जिसका आरंभ 4 मार्च से रावलपिंडी में होगा। हालांकि इस टेस्ट मैच से पहले ही पाकिस्तान की टीम को निराशा हाथ लग सकती है। टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) और आलराउंडर फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) का पहले टेस्ट में खेलना मुशकिल नजर आ रहा है।
इन दोनों ही प्लेयरों की फिटनेस के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी चिंतित है। मोहम्मद नवाज पहले ही पैर की चोट की वजह से तीन मैचों की टेस्ट श्रृखंला से बाहर हो गए हैं। सूत्रों के हवाले से यह पता चला है कि ये दोनों ही प्लेयर पीएसएल में लगी चोट से पुरी तरह से ठिक नहीं हो पाए हैं और इसी कारण से इनका खेलना फिलहाल मुशकिल है ।
हसन की हुई टीम में वापसी
इस्लामाबाद यूनाइटेड के प्लेयरों को पाकिस्तान सुपर लीग टूनार्मेंट के चलते चोट लग गई थी और वे कुछ मैच खेलकर बाहर हो गए थे। कमर की चोट से ठिक होकर लौटे हसन की टीम में वापसी हुई है लेकिन उनका प्रदर्शनबेहतर नहीं रहा। वहीं गद्दाफी स्टेडियम में पहले एलिमिनेटर में पेशावर जाल्मी के विरूद्ध मैच के चलते चोटिल होने के बाद फहीम अशरफ मैच में दोबारा नजर नहीं आये।
टेस्ट शेडयुल
टीम मैनेजमेंट ने चिंता व्यक्त की है कि अगर ये दोनों ही प्लेयर आने वाले 2-3 दिनों में फिट नहीं होते है तो फिर पूरी टेस्ट श्रृखंला से भी बाहर हो सकते हैं। इन खिलाड़ियों की फिटनेस का जायजा लिया जाएगा उसके बाद ही कुछ निर्णय लिया जायेगा। पहला टेस्ट मैच 4 मार्च से रावलपिंडी में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मुकाबला 12 मार्च से कराची में शुरू होगा। तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच लाहौर में 21 मार्च से आरंभ होगा।
पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम
आस्ट्रेलिया के विरूद्ध टेस्ट श्रृखंला के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस रउफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, नौमान अली, साजिद खान, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, और जाहिद महमूद।
Read More : Yuvraj Singh wrote a message to Kohli हर वर्ष बेहतर से बेहतरीन होते जा रहे है कोहली – युवराज
Also Read : SL Squad For T20 Series vs IND: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए श्री लंका की टीम का हुआ ऐलान
Also Read : IND vs SL Paytm T20I Trophy: श्री लंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए लखनऊ पहुंची भारतीय टीम
Read More : Jofra Archer tweet About Suryakumar’s batting सुर्या कुमार यादव को लेकर जोफरा आर्चर ने किया यह टवीट्
Connect With Us: Twitter Facebook