इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
NZ vs SA 1st Test Result: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला गया। न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच पर पहले दिन से ही मजबूत पकड़ बनाई हुई थी। उन्होंने टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन दक्षिण अफ्रीका को चित्त कर दिया। न्यूजीलैंड ने ये मैच पारी और 276 रनों से जीतकर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद बल्लेबाजी करने आई दक्षिण अफ्रीका की टीम महज 95 रनों पर ही ढेर हो गई। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 482 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया और दक्षिण अफ्रीका को उनकी दूसरी पारी में भी 111 रनों पर समेट दिया।
An outstanding all round performance from New Zealand ?? @BLACKCAPS win by an innings and 276 runs ?
Watch the highlights and replay on-demand on Spark Sport ⭕#SparkSport #NZvSA pic.twitter.com/LyIc0IyovK
— Spark Sport (@sparknzsport) February 19, 2022
अफ्रीका ने किया निराश (NZ vs SA 1st Test Result)
दक्षिण अफ्रीका ने इस टेस्ट मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से निराश किया। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी 95 रनों पर सिमट गई। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका का केवल एक बल्लेबाज ही 20 रन के आंकड़े को छू पाया। इसके जवाब में जब न्यूजीलैंड बल्लेबाजी के लिए आई, तो दक्षिण अफ्रीका को उनके पहले 2 विकेट जल्दी मिल गए।
लेकिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज उस मूमेंटम को जारी नहीं रख पाए और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने उन्हें विकेट के लिए तरसा दिया। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 482 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में भी महज 111 रनों पर आलआउट हो गई। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने इस टेस्ट मैच को तीसरे ही दिन जीत लिया।
साउदी ने रचा इतिहास (NZ vs SA 1st Test Result)
Tim Southee is now the highest wicket taker in New Zealand ?? with 202 ⚡️ going past Sir Richard Hadlee.#SparkSport #NZvSA@BLACKCAPS pic.twitter.com/wMhzHt8PNC
— Spark Sport (@sparknzsport) February 19, 2022
इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 5 विकेट हांसिल किये। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 14वीं बार पांच उससे ज्यादा विकेट हांसिल किये। इसी के साथ साउदी अपने घर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। साउदी ने सर रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस उपलब्धि को हांसिल किया।
साउदी अब तक न्यूजीलैंड में 202 विकेट झटक चुके हैं। टेस्ट मैच की पहली पारी में मैट हेनरी ने 7 विकेट और दूसरी पारी में 2 विकेट हांसिल किये। बल्लेबाजी में भी उन्होंने नाबाद 58 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत उन्हें इस टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
निकोलस ने जड़ा शतक (NZ vs SA 1st Test Result)
न्यूजीलैंड की तरफ से पहली पारी में हेनरी निकोलस ने शानदार शतकीय पारी खेली। न्यूजीलैंड की टीम अपने शुरूआती 2 विकेट जल्दी खो चुकी थी। लेकिन इसके बाद निकोलस ने सूझ-बूझ भरी पारी खेली और न्यूजीलैंड को एक अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। इसके बाद न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल ने भी शानदार 96 रनों की पारी खेली। ब्लंडेल ने आखिरी विकेट के लिए मैट हेनरी के साथ 94 रनों की साझेदारी की। जिसमें मैट हेनरी ने नाबाद 58 रन बनाये।
NZ vs SA 1st Test Result
Also Read : 100 T20I Wins For India: भारत ने टी-20 अन्तर्राष्टीय मैचों में पूरा किया जीत का शतक
Also Read : IND vs WI 2nd T20I Result: रोमांचक मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को हराया, सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बनाई
Connect With Us: Twitter Facebook