इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
NZ vs BAN First Test 1st Day : न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने पहले दिन 5 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए हैं।
Let Devon Conway take you out to the middle on Day 1 at Bay Oval including sharing a special moment with @RossLTaylor in the middle. Follow play LIVE with @sparknzsport. #NZvBAN pic.twitter.com/R8UuW3NX7O
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 1, 2022
न्यूजीलैंड के टॉम लाथम सस्ते में निपट गए और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। विल यंग ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जमाया। कॉनवे ने 227 गेंदों में 122 रन बनाए। जिसमें 16 चौके और एक छक्का शामिल है।
रॉस टेलर 31 रन बनाकर और टॉम ब्लंडल 11 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। बांग्लादेश की तरफ से शार्फिुल इस्लाम ने दो विकेट झटके। कॉनवे के शतक की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम 258 रन तक पहुंच पाई। यह कॉनवे का टेस्ट में दूसरा शतक है। अपने डेब्यू मैच में कॉनवे ने दोहरा शतक जमाया था। शतक जमाने के बाद कॉनवे ने खुशी जाहिर की और कहा कि अपनी जमीन पर शतक लगाना अच्छी बात है।
रॉस टेलर के साथ खेलकर काफी कुछ सीखा NZ vs BAN First Test 1st Day
शतक जमाने के बाद कॉनवे ने कहा कि आज पहली बार न्यूजीलैंड की जमीन पर खेलना मेरे लिए कई मायनों में खास रहा। कॉनवे ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से यह मैच मेरे लिए काफी खास है। क्योंकि जब मैनें शतक पूरा किया तो उस समय सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर मेरे साथ थे। रॉस टेलर के साथ खेलना वाकई अच्छा अनुभव है।
उनके एक्सपीरिएंस से काफी कुछ सीखने को मिलता है। रॉस ने मेरा शतक पूरा होने पर मुझे बधाई दी। जो मेरे लिए सबसे खास था। आगे कॉनवे ने कहा कि हमनें संभल कर बल्लेबाजी की। बांग्लादेश के गेंदबाज काफी बढ़िया गेंदबाजी कर रहे थे। पिच भी बॉलर्स को मदद कर रही थी। उसके बावजूद भी हमने पहले दिन काफी अच्छा स्कोर बोर्ड पर लगा दिया।
Read More : India Won U19 Asia Cup 2021 Final: श्रीलंका को रौंद कर भारत ने जीता खिताब, जीत की लगाई हैट्रिक
Read More: Quinton de Kock Retired From Test Cricket क्विंटन डी कॉक ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास