इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
NZ Tour Of AUS Postponed: न्यूजीलैंड की टीम को 24 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होना था। न्यूजीलैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया में ऑस्टेलिया के खिलाफ 3 वनडे और 1 टी20 मैच खेलना था। लेकिन फिलहाल इस सीरीज को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।
इस सीरीज की शुरुआत 30 जनवरी से वनडे सीरीज से होनी थी। सीरीज का पहला वनडे 30 जनवरी को पर्थ के Optus Stadium में खेला जाना था। न्यूजीलैंड में कोरोना की वजह से न्यूजीलैंड सरकार ने कई ट्रैवेल रेस्ट्रिक्शन्स लगाए हुए हैं। इस सीरीज के बाद न्यूजीलैंड टीम को 9 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटना था।
The BLACKCAPS tour of Australia, initially scheduled for January 24-February 9, has been postponed until further notice, due to the lack of certainty over when the squad would be able to return to New Zealand ?
More | https://t.co/DZ06T8DCag
#AUSvNZ #CricketNation #Cricket— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 19, 2022
सीरीज की तारीखें जल्द की जाएगी निर्धारित (NZ Tour Of AUS Postponed)
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी द्वारा दिए गए ब्यान में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच 3 वनडे और टी-20 मुकाबले की सीरीज को लेकर जल्द ही नई तारीखें निर्धारित की जाएगी।
न्यूजीलैंड में इस वक्त कोविड संक्रमण की वजह से न्यूजीलैंड की सरकार ने कड़े नियम लागू कर रखे हैं। जब न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया से वापस आती तो उसे कड़े आइसोलेशन में रहना पड़ता और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खतरे में पड़ जाती।
ओमीक्रॉन की वजह से लागू है कड़े नियम (NZ Tour Of AUS Postponed)
इस समय न्यूजीलैंड में ओमीक्रॉन के चलते वहां की सरकार ने कड़े क़ानून लागू किये हुए हैं। जिसके कारण न्यूजीलैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटने पर 10 दिन का कड़ा आइसोलेशन झेलना पड़ता और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलु टेस्ट सीरीज मुश्किल में आ जाती। इसलिए न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज को अनिश्चितकाल के लिए ताल दिया है। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज 17 फरवरी से शुरू होनी है।
NZ Tour Of AUS Postponed
Also Read : IND vs SA 1st ODI Weather Update भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे में कैसा रहेगा मौसम का हाल
Connect With Us: Twitter Facebook