India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 30वां मुकाबला आज अफगानिस्तान औऱ श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। दोनो टीमों के बीच ये मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने अफगानिस्तान के सामने 242 रनों का लक्ष्य रखा है।
नहीं बनी बडी साझेदारी
पहले बल्लेेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। श्रीलंका ने अपना पहला विकेट 22 रन के स्कोर पर खो दिया था। इसके बाद कुसल मेंडिस औऱ निसंका ने शानदार साझेदारी कर टीम के स्कोर को 84 तक पर पहुंचाया। हालांकि, इसके बाद निसंका आउट हो गए। लगातार विकेट के गिरने की वजह से श्रीलंका की टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी। श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक रन निसंका (46), कुसल मेंडिस ने (39) और सदीरा ने (36) रनों की पारी खेली। वहीं, अफगानिस्तान की ओर से फारुकी को 4 विकेट और मुजीब को दो विकेट मिले हैं।
सेमीफाइनल के लिए आखिरी मौका
दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल के रेस में बने रहने के लिए यह करो या मरो का मैच होगा। जिसे देखते हुए दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगी। दोनों ही टीमों ने अपने 5 में से 2 मैच जीते हैं। दोनों ही टीमों के तालिका में 4 अंक हैं लेकिन बेहतर रन रेट के कारण श्रीलंका की टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें और अफगानिस्तान 7वें स्थान स्थान पर है।
प्लेइंग इलेवन (Cricket World Cup 2023)
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।
श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका