इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
New bowlers should be given a chance : भारत ने श्रीलंका के विरूद्ध तीन मैचों की टी20 श्रृखंला () में 2-0 की बढ़त से सीरीज को अपने नाम कर लिया है और टीम के पास आखिरी टी20 मुकाबले में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखने का अच्छा मौका है। हालांकि पूर्व भारतीय बैट्समैन आकाश चोपड़ा का मानना है कि वह बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं देखना चाहते हैं लेकिन गेंदबाजी को लेकर उन्होंने कहा है की जिन गेंदबाजों को बैंच पर बिठाया है उन्हें गेंदबाजी का मौका दिया जा सकता है।
आकाश चोपड़ा ने युट्युब के माध्यम से कहा कि इंडियन टीम का बेटिंग क्रम रविंद्र जडेजा के ऊपर आने से काफी बेहतरीन लग रहा है। जिस कारण मैनेजमेंट शायद बल्लेबाजी में कोई बदलाब ना करे।
मयंक अग्रवाल को मिल सकता है मौका : आकाश (New bowlers should be given a chance )
बल्लेबाजों में सिर्फ मयंक अग्रवाल हैं जिन्हें तीसरे टी20 मुकाबले में मौका मिल सकता है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह खेलेंगे। इशान किशन और रोहित दोनों ही खेलते हुए नजर आएंगे। संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, वेंकटेश अय्यर – मुझे इस बैटिंग क्रम में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। जडेजा भी इन दिनों ऊपरी क्रम में बैटिंग कर रहे हैं। इसलिए मुझे वहां कोई बदलाव नहीं दिख रहा है।
आखिरी टी20 में आवेश खान को दे सकते हैं मौका
इंडियन टीम भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर अवेश खान को मौका दे सकते हैं, बुमराह को हटाकर सिराज को खिला सकते हैं। अगर आप चहल को भी आराम देना चाहते हैं, तो आप कुलदीप यादव को भी एक मैच का मौका दे सकते हैं। यदि वे रविंद्र जडेजा को आराम देते हैं, जोकि मुझे नहीं लगता होगा तो रवि बिश्नोई को मौका मिल सकता है। इसलिए मुझे बल्लेबाजी विभाग में बदलाव नहीं दिखता लेकिन गेंदबाजी में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
Read More : India won 2nd T20 and Series भारत ने 3 ओवर बाकी रहते हुए 7 विकटों से मैच और सीरीज जीती
Read More : IND vs SL 2nd T20 Toss live 2nd T20 भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी फैसला लिया
Connect With Us: Twitter Facebook