इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Mohammed Siraj Celebration : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुकरयन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन मोहम्मद सिराज ने जब रासी वेन डर डुसन का विकेट लिया। तो उन्होने उस विकेट को एक अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया। उन्होंने पारी के 13 वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेट लिया और विकेट लेते ही सिराज ने महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के स्टाइल में सेलिब्रेशन किया। गोल करने के बाद रोनाल्डो जिस तरह 360 डिग्री में घूमकर सीयू सेलिब्रेशन करते हैं। उसी तरह सिराज ने भी विकेट लेने के बाद 360 डिग्री में घूमकर बिल्कुल वैसे ही सेलिब्रेशन किया।
प्रीमियर लीग इंडिया ने भी किया ट्वीट (Mohammed Siraj Celebration)
The ???????? celebration has reached the @BCCI camp in South Africa ? pic.twitter.com/VLELTNhPbM
— Premier League India (@PLforIndia) December 28, 2021
प्रीमियर लीग इंडिया ने भी सिराज के इस सेलिबे्रशन पर ट्वीट करते हुए सिराज की सेलिब्रेशन वाली फोटो को शेयर कर लिखा कि सीयू सेलिब्रेशन साउथ अफ्रीका में बीसीसीआई खेमे तक पहुंच गया है।
भारत के पास है 146 रनों की बढ़त (Mohammed Siraj Celebration)
सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 327 रन बनाकर आलआउट हो गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया और तेंबा बवूमा के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और पूरी अफ्रीकी टीम 197 रनों पर ढ़ेर हो गई। वहीं दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए हैं। और भारत अब भी साउथ अफ्रीका से 146 रन आगे है।
Connect With Us: Twitter Facebook