इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Mohammad Hasnain Bowling Action: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन की गेंदबाजी पर बैन लगा दिया गया है। पाकिस्तान के लाहौर में स्थित आईसीसी परीक्षण केंद्र उनकी गेंबाजी की जांच की गयी। जिसके बाद उनके बोलिंग एक्शन को अवैध पाया गया। ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग के दौरान उनके बोलिंग एक्शन पर सवाल खड़े हुए थे।
जिसके बाद पीसीबी द्वारा जारी की गई एक आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया था की हमें आज मोहम्मद हसनैन के परीक्षण पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया से एक औपचारिक और विस्तृत रिपोर्ट मिली है। जिसमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा कहा गया था कि गुड लेंथ डिलीवरी, फुल लेंथ डिलीवरी, धीमी बाउंसर और बाउंसर के लिए उनकी कोहनी 15-डिग्री की सीमा से अधिक घूम रही है। जिसके बाद उनके बोलिंग एक्शन की जांच की गयी और उसे अवैध पाया गया।
? Mohammad Hasnain's bowling action found illegal ?#CricketTwitter pic.twitter.com/Y6swDhyg4Q
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) February 4, 2022
विशेषज्ञों के साथ रिपोर्ट पर की चर्चा (Mohammad Hasnain Bowling Action)
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से हसनैन के बोलिंग एक्शन पर रिपोर्ट मिलने के बाद पीसीबी ने उस रिपोर्ट पर अपने गेंदबाजी विशेषज्ञों के साथ चर्चा की है और पीसीबी को इस बात का पूरा भरोसा है की इसका जल्दी की कोई समाधान निकलेगा। पीसीबी अब पाकिस्तान के लिए एक गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त करने पर चर्चा कर रहा है। जो की मोहम्मद हसनैन के साथ उनके बोलिंग एक्शन पर काम करेगा ताकि वें दोबारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकें।
इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट ने ये भी कहा कि हसनैन को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पीसीबी द्वारा जारी ब्यान में कहा गया की इस दौरान हसनैन अपने बोलिंग एक्शन को सुधारने का प्रयास करेंगे।
Mohammad Hasnain Bowling Action
Also Read : IU vs QG PSL 2022 पीएसएल के एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बने शाहिद अफरीदी
Also Read : Silverwood Sacked As Coach हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड को इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के चलते किया गया बर्खास्त
Connect With Us: Twitter Facebook