इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Mohammad Hafeez Retirement : पाकिस्तान के दिग्गज आलराउंडर मोहम्मद हफीज ने सोमवार, 3 जनवरी को इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है। नए साल की शुरूआत में ही प्रोफेसर के नाम से मशहूर हफीज ने यह घोषणा करके अपने सभी फैंस को चौंका दिया है।
18 साल लंबा रहा हफीज का करियर (Mohammad Hafeez Retirement)
मोहम्मद हफीज पाकिस्तान के लिए पिछले करीब 18 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में आलराउंडर की भूमिका निभा रहे हैं और उन्होंने अब अपने इस लंबे सफर को लगाम देने की सोची है। हालांकि वें अब दुनियाभर में फ्रेंचाइजी लीग का हिस्सा रहेंगे या नहीं, इस पर उन्होने अभी कोई फैसला नहीं लिया है। हफीज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2003 में अपना वनडे डेब्यू किया था और उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच टी20 वर्ल्डकप 2021 का सेमीफाइनल था।
जिसमें पाकिस्तान को आस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हफीज ने पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वें इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर आफ द मैच पाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। मोहम्मद हफीज को कुल 32 बार प्लेयर आफ द मैच का अवॉर्ड हांसिल किया है।
फ्रैंचाइजी लीग का भी रहें है हिस्सा (Mohammad Hafeez Retirement)
मोहम्मद हफीज पिछले कुछ वक्त से फ्रैंचाइजी लीग में लगातार खेल रहे थे। फिर चाहे वो श्रीलंका प्रीमियर लीग हो या पाकिस्तान सुपर लीग हो या फिर कैरिबियाई प्रीमियर लीग। अपने 18 साल के क्रिकेट करियर में हफीज ने करीब 40 टीमों की तरफ से क्रिकेट खेला है। जिसमें पाकिस्तान, फ्रेंचाइजी लीग और काउंटी क्रिकेट भी सभी शामिल हैं।
पाकिस्तान के लिए हफीज का इंटरनेशनल करियर (Mohammad Hafeez Retirement)
- 55 टेस्ट, 3652 रन, 37.64 औसत, 10 शतक, 53 विकेट
- 218 वनडे, 6614 रन, 32.90 औसत, 11 शतक, 139 विकेट
- 119 टी-20, 2514 रन, 26.46 औसत, 61 विकेट
Mohammad Hafeez Retirement
Also Read : IND vs SA ODI Series 2022 भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान
Also Read : Ashes 2021-22 Pink Test आस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैकग्रा हुए कोविड पॉजिटिव, पिंक टेस्ट में नही होंगे मौजूद
Also Read : Quinton de Kock Retired From Test Cricket क्विंटन डी कॉक ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
Connect With Us: Twitter Facebook