इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Kohli’s 100th Test Celebration : मोहाली में श्रीलंका (Sri Lanka) के विरूद्ध इंडियन टीम (India) के पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) एक बड़ा मुकाम हासिल करेगें। टेस्ट फोर्मेट में यह कोहली का 100वां टेस्ट मैच है। जिसको लेकर उनको बधाईयां मिल रही है। विश्व में सवार्धिक 200 टेस्ट मुकाबले खेलने वाले सचिन तेंदुलकर ने कोहली के इस मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो
बीसीसीआई ने कुछ टेस्ट प्लेयरों का एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें कोहली के बारे में बातें कही गई है। सचिन तेंदुलकर ने कहा कि मुझे याद है, मैंने पहली बार आपके (विराट कोहली) बारे में सुना था जब हम 2007 में आॅस्ट्रेलिया में थे। आप लोग मलेशिया में अंडर-19 विश्व कप खेल रहे थे। तभी टीम में कुछ ऐसे प्लेयर थे जो आपके बारे में बात कर रहे थे कि यह एक ऐसा प्लेयर है जिस पर आपको ध्यान देना चाहिए।
हम दोनों ने मिलकर भारत के लिए अच्छे मैच खेले : तेंदुलकर
तेंदुलकर ने कहा कि बाद में हम दोनों ने मिलकर भारत के लिए मैच खेले। ज्यादा समय तक नहीं लेकिन जितना भी खेले, इसमें दिखाई दिया कि आप सीखने में काफी अच्छे हैं। आप अपने खेल पर काम करते हुए लगातार बेहतर से बेहतर होना चाहते थे। फिटनेस के लिए आप आदर्श रहे हैं। आपकी वास्तविक ताकत युवाओं को प्रेरणा देना रही है।
50 फीसदी दर्शक बनेगें कोहली के मैच के गवाह (Kohli’s 100th Test Celebration)
50 प्रतिशत दर्शकों को कोहली का 100वां टेस्ट मैच देखने का मिलेगा मौका। कोहली के इस खास मैच के कई दर्शक गवाह बनेंगे। इससे पहले क्राउड को अनुमति नहीं देने का फैसला लिया गया था लेकिन फैन्स ने लगातार सोशल मीडिया पर दबाव बनाते हुए बीसीसीआई से क्राउड को अनुमति देने के लिए मना लिया था। इसके बाद फैन्स को परमिशन दी गई।
Read More : Shreyas Will Be Out Of The Team: तीन मैच में नाबाद 204 रन ठोकने वाले श्रेयस होंगे टीम से बाहर
Read More : India won 2nd T20 and Series भारत ने 3 ओवर बाकी रहते हुए 7 विकटों से मैच और सीरीज जीती
Read More : IND vs SL 2nd T20 Toss live 2nd T20 भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी फैसला लिया
Connect With Us: Twitter Facebook