इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
KL Rahul Hits Century in Centurion Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाक्सिंग डे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टेस्ट टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी का पेश करते हुए शतक लगाया है। साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में ये केएल राहुल का पहला शतक है और उनके टेस्ट करियर का 7वां शतक।मैच में केएल राहुल ने शुरूआत से संभलकर बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए मयंक अग्रवाल से साथ मिलकर 117 रन की शतकीय साझेदारी की और भारत को मजबूत शुरूआत दिलाई। मयंक 60 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन केएल अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे और 218 गेंदों पर अपना शतक चौका के साथ पूरा किया। केएल राहुल ने अपनी शतकीय पारी में 1 छक्का और 14 चौके लगाए।
पहली पारी में ही लगाया शतक KL Rahul Hits Century in Centurion Test
केएल राहुल विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार साउथ अफ्रीका साल 2017-18 में टेस्ट सीरीज खेली थी जिसमें वो ज्यादा सफल नहीं हो पाए थे। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्होंने 2 टेस्ट मैच खेले थे। इन 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में उन्होंने 10,4,0,16 रन की पारी खेली थी। इसमें से सेंचुरियन टेस्ट में उन्होंने 10 और 4 रन की पारी खेली थी, लेकिन इस बार सेंचुरियन में उन्होंने पहले की कसर पूरी कर ली और पहली पारी में ही शतक लगाने में सफलता हासिल कर ली।
वीरेंद्र सहवाग का तोड़ा रिकार्ड KL Rahul Hits Century in Centurion Test
एशिया के बाहर टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर केएल राहुल का ने पांचवां शतक लगाया। केएल ने वीरेंद्र सहवाग का रिकार्ड तोड़ दिया जिन्होंने एशिया के बाहर बतौर भारतीय ओपनर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 4 शतक लगाए थे। एशिया के बाहर बतौर भारतीय टेस्ट ओपनर सबसे ज्यादा शतक सुनील गावस्कर के नाम पर दर्ज है।