इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
KL Rahul Big Statement on Kohli : तीन मैच की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका ने भारत को 2-1 से हरा दिया। जिसके बाद कल से दोनों टीमों के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। पहला वनडे पार्ल के ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम की अगुवाई नया कप्तान करेगा। भारत के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल इस मैच में टीम की कप्तानी करेंगे।
दरअसल इस सीरीज के लिए पहले रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया था लेकिन रोहित शर्मा प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए और फिर केएल राहुल को टीम की कप्तानी सौंपी गई। वनडे सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में नए कप्तान ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान उनसे टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने के विषय पर सवाल पूछा गया तो राहुल ने कहा कि वह टीम इंडिया की कप्तानी कर खुद को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं।
राहुल ने कहा कि मुझे जोहान्सबर्ग में टेस्ट टीम की कप्तानी करने का मौका मिला। मेरे लिए वो लम्हा काफी खास था। चाहे टीम को उस टेस्ट में जीत नहीं मिली लेकिन मैनें उस मैच से काफी कुछ सीखा। आगे भी मौका मिला तो मैं इस जिम्मेदारी को निभाने से पीछे नहीं हटूंगा।
विराट ने टीम के लिए बढ़िया स्टैंडर्ड सेट किए KL Rahul Big Statement on Kohli
सीरीज में हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम में कप्तानी के कई दावेदार सामने आए हैं। बेशक रोहित शर्मा चोटिल हैं लेकिन वो वनडे और टी20 में टीम का नेतृत्व करेंगे। ऐसे में वो इस कतार में सबसे आगे हैं। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी कहा है कि अगर उन्हें टीम की कप्तानी मिलेगी तो वो उसे चैलेंज के लिए तैयार हैं।
वहीं सुनील गावस्कर ने कप्तानी के लिए विकेटकीपर ऋषभ पंत का नाम रखा है। ऐसे में केएल राहुल को वनडे सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। प्रेस से बात करते हुए केएल राहुल ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की। राहुल ने कहा कि कोहली एक शानदार प्लेयर और कप्तान हैं।
कोहली की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने विदेशों में जाकर सीरीज जीती है। विराट ने शुरू से ही बड़े स्टैंडर्ड सेट किए हैं। अपने खेल से टीम के लिए कोहली ने पूरी जी जान से मेहनत की है। विराट कोहली की मेहनत ने ही टीम को इस काबिल बनाया है कि हम कहीं भी किसी भी टीम के खिलाफ मैच जीत सकते हैं।
पहले मैच में ओपनिंग करेंगे केएल राहुल
कप्तान केएल राहुल ने साफ कर दिया है कि वह पहले वनडे में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। राहुल ने बताया कि पिछले काफी समय से वो टीम में कई पॉजिशन पर बल्लेबाजी कर चुके हैं। ऐसे में रोहित शर्मा के चोटिल होने पर वो टीम में ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे।
अय्यर का होगा डेब्यू
तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या की जगह वेंकटेश अय्यर को टीम में जगह मिली है। ऐसे में पहले ही वनडे में अय्यर डेब्यू कर सकते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान ने भी इस बात की पुष्टि की है कि अय्यर पहला मैच खेलेंगे। केएल ने बताया कि अय्यर ने अपने खेल से खासा प्रभावित किया है और वो टीम के लिए छठा बॉलिंग आप्शन भी हैं।
ऐसे में एक फास्ट बॉलिंग आलराउंडर टीम के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। कप्तानी के सवाल पर राहुल बोले कि महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने टीम को काफी ऊंचे मुकाम तक पहुंचाया है। अब हम उसी मुकाम से टीम को और ऊपर ले जाने के लिए मेहनत करेंगे।
Read More : IND vs SA 1st ODI Updates कल से होगा वनडे सीरीज का आगाज़, क्या भारत की टीम में युवा खिलाडियों को मिलेगा मौका
Connect With Us: Twitter Facebook