KKR vs GT: आईपीएल के 16वें सीजन का 39वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच है। गुजरात की टीम इस मैच में जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी और पिछली हार का बदला भी लेना चाहेगी। वहीं, कोलकाता की नजरें गुजरात पर लगातार दूसरी जीत दर्ज पर प्लेऑफ की रेस में बनी रहना चाहेगी। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
जेसन रॉय के जगह रहमनुल्लाह गुरबाज
कोलकाता के टीम कुछ बदलाव किया है।पिछले मैच में शानदार प्रर्दशन करने वाले जेसन रॉय पूरी तरह से फिट नहीं हैं और नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह रहमनुल्लाह गुरबाज को मौका दिया गया है। वहीं, उमेश यादव की जगह हर्षित राणा यह मैच खेल रहे हैं।
जानें प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।
सब्सटीट्यूट्सः सुयश शर्मा, मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, टिम साउदी, कुलवंत खेजरोलिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स: एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड विसा, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
सब्सटीट्यूट्सः शुभमन गिल, श्रीकर भरत, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी, जयंत यादव।