इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Jofra Archer tweet About Suryakumar’s batting : 20 फरवरी रविवार के दिन को वेस्टइंडीज (West Indies) के विरूद्ध खेले गए सीरीज के आखिरी टी-20 मैच (IND vs WI) को इंडिया ने 17 रनों से जीत लिया था। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। सूर्यकुमार ने 209.68 के स्ट्राइक रेट से 31 गेंदों में 65 रनों की अच्छी पारी खेली थी और इस पारी में उन्होंने एक चौका और सात छक्के लगाए थे। सूर्यकुमार और वेंकटेश (35*) की बदौलत ही भारत ने आखिरी के पांच ओवरों में 86 रन जुटा लिए थे।
सूर्यकुमार की ताबड़तोड बल्लेबाजी देखने के पश्चात कई दिग्गजों ने टवीट् कर प्रतिक्रियाएं दी इन्हीं में से एक टवीट् इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का भी था। सूर्यकुमार की बल्लेबाजी को देखकर आर्चर ने एक छोटा सा ट्वीट किया जो तेजी से फैल गया।
This boy can bat
— Jofra Archer (@JofraArcher) February 20, 2022
आर्चर को मुंबई इंडियंस ने आठ करोड़ रुपये की रकम में खरीदा Jofra Archer tweet About Suryakumar’s batting
आर्चर को मुंबई इंडियंस (MI) ने हाल ही में हुए आईपीएल आक्शन (Indian Premier League) में आठ करोड़ रुपये की रकम में खरीदा था। आर्चर चोट लगने कि वजह से इस साल आईपीएल में नहीं खेल सकेगें लेकिन MI ने भविष्य में निवेश किया है। MI ज्वाइन करने के पश्चात् आर्चर निरंतर अपनी फ्रेंचाइजी और उससे जुड़े प्लेयरों के खेल पर नजर बनाए रहते हैं।
सुर्या कुमार बने प्लेयर आफ द सीरीज Jofra Archer tweet About Suryakumar’s batting
सूर्यकुमार यादव परफॉरमेंस लगातार बेहतर रहा है। इंडिया के लिए खेले 14 टी-20 मैचों में ही वह चार हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं। इंटरनेश्नल क्रिकेट में वह लगातार अपने आपको साबित कर रहे हैं कि वह 360 डिग्री वाले बैटसमैन हैं। वेस्टइंडीज के विरूद्ध खतम हुई टी-20 श्रृखंला में वह मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरीज बने थे। सूर्यकुमार ने तीन 20 मैचों में 104 रन बनाए थे। सूर्यकुमार की सबसे खास बात है कि वह मिडल क्रम में आने के बाद मैच को अच्छे से फिनिश करना जानते हैं।
Read More : Indian Team is Ready For T20 WC टी 20 विश्व कप के लिए तैयार है भारतीय टीम : राहुल द्रविड़
Also Read : IND vs WI 3rd T20I Result: भारत ने वनडे सीरीज के बाद टी-20 सीरीज में भी किया वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप
Connect With Us: Twitter Facebook