इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Joe Root In IPL Mega Auction : वर्ल्ड क्रिकेट में इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल ने अपनी एक खास जगह बना ली है। ऐसे में इस टी20 लीग को नजरअंदाज करना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान जो रूट ने एशेज सीरीज के बीच कहा है कि वें इस बार आईपीएल में आने पर विचार कर रहे हैं।
एशेज में इंग्लैंड टीम का जो हाल हुआ है, उसकी वजह से इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर्स लगातार खिलाड़ियों की आलोचना कर रहे हैं। वहीं, जो रूट का यह बयान तब आया है, जब इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ी अपने प्लेयर्स के आईपीएल में खेलने पर सवाल खड़े कर चुके हैं।
आईपीएल में खेलना चाहते हैं रूट (Joe Root In IPL Mega Auction)
प्री-मैच कॉन्फ्रेंस के दौरान जब रूट से आईपीएल को लेकर सवाल पूछा गया, तो रूट ने कहा कि अभी तक उन्होंने इसपर कोई निर्णय नहीं लिया है। लेकिन आईपीएल एक ऐसी चीज है जिससे वें जुड़ना चाहेंगे लेकिन वक्त निकल रहा है और उन्हें काफी कुछ कवर करना है। रूट ने कहा कि वें इस बात पर भी विचार कर रहे हैं कि क्या आईपीएल में खेलने से उनके टेस्ट क्रिकेट पर कोई निगेटिव इम्पैक्ट पड़ेगा या नहीं। अगर ऐसा नहीं होता है तो वें इस बार आॅक्शन में नाम देंगे।
टेस्ट क्रिकेट पर ही रहेगा फोक्स (Joe Root In IPL Mega Auction)
रूट ने ये भी साफ कर दिया कि वें ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे जिससे कि टेस्ट क्रिकेट पर किसी भी तरह का प्रभाव पड़े। हमारा पूरा फोक्स टेस्ट क्रिकेट पर ही रहेगा। जो रूट की कप्तानी इन दिनों दाव पर लगी है। इंग्लैंड की टीम अभी आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में 3-0 से पीछे चल रही है। ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर्स लगातार उनको और उनकी कप्तानी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Joe Root In IPL Mega Auction
Also Read : IND vs SA 3rd Test Day 3 अगर फतेह करना है केपटाउन का किला, तो दूसरी पारी में बनाने होंगे 300 से ज्यादा रन
Connect With Us: Twitter Facebook