इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Jhulan Goswami Equals World Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की 39 साल की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने वर्ल्ड कप में एक नया कीर्तिमान हांसिल कर लिया है। झूलन ने 10 मार्च दिन वीरवार को यह उपलब्धि हांसिल की। झूलन गोस्वामी यह अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रही हैं और इस वर्ल्ड कप में उन्होंने इतिहास रच दिया है।
वें वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली संयुक्त रूप से नंबर.1 गेंदबाज बन गई हैं। झूलन गोस्वामी अब तक वर्ल्ड कप में 39 विकेट चटक चुकी हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लिन फुलस्टोन की बराबरी की है।
With 3⃣9⃣ wickets, @JhulanG10 is now the joint-highest wicket-taker Women's ODI World Cups ? ?
Congratulations! ? ?#TeamIndia | #CWC22 | #NZvIND
Scorecard ▶️ https://t.co/zZzFTtBxPb pic.twitter.com/Echx1TaGbF
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 10, 2022
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट (Jhulan Goswami Equals World Record)
वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया की पूर्व क्रिकेटर लिन फुलस्टोन और भारत की झूलन गोस्वामी के नाम हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में 39-39 विकेट लिए हैं। झूलन गोस्वामी ने यह उपलब्धि 30 मुकाबलों में हांसिल की है,
जबकि लिन फुलस्टोन ने यह कारनामा 20 मैचों में ही कर दिया था। इनके बाद इस लिस्ट में इंग्लैंड की केरोले होजेस का नाम आता है। जिनके नाम वर्ल्ड कप के 24 मैचों में 37 विकेट हैं।
1. लिन फुलस्टोन (ऑस्ट्रेलिया)
20 मैच, 39 विकेट
2. झूलन गोस्वामी (भारत)
30 मैच, 39 विकेट
3. केरोले होजेस (इंग्लैंड)
24 मैच, 37 विकेट
4. क्लेयर टेलर (इंग्लैंड)
26 मैच, 36 विकेट
5. कैथरिन फिट्जपैट्रिक (ऑस्ट्रेलिया)
25 मैच, 33 विकेट
Jhulan Goswami Equals World Record
Also Read : ICC Test Batting Rankings 2022: विराट कोहली को 45 रन बनाने का बड़ा फायदा, बने भारत के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज
Also Read : ICC Test Rankings 2022: रवींद्र जडेजा बने नंबर 1 ऑलराउंडर, ICC रैंकिंग में नंबर-1 बने “रॉकस्टार” जडेजा
Connect With Us: Twitter Facebook