इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Jasprit Bumrah Success Story : जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के टॉप गेंदबाजों में से एक हैं। उनकी यॉर्कर का जवाब किसी भी बल्लेबाज के पास नहीं है। बुमराह के सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज धराशाही हो जाते हैं। 2021 टी20 विश्व कप में भी जसप्रीत बुमराह ने टीम के बाकी गेंदबाजों से अच्छा प्रदर्शन किया।
वहीं अब आने वाले मैचों में सभी की निगाहें साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीज पर होंगी। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने में मदद करेंगे।
उनकी यॉर्कर गेंदों को खेलने में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। एक सोशल मीडिया साइट पर स्टोरी शेयर की गई है कि बुमराह कैसे यॉर्कर किंग बने। यहां हम आपकों बताना चाहेंगे कि बुमराह कभी क्रिकेट अकैडमी में नहीं गए और न ही किसी स्कूल का हिस्सा रहे।
टीवी देखकर सीखी तेज गेंदबाजी Jasprit Bumrah Success Story
जसप्रीत बुमराह टीवी देखकर तेज गेंदबाजी सीखें है। सुनने में थोड़ा अजीब लगे लेकिन यह सच है। बुमराह टीवी पर शोएब अख्तर, वसीम अकरम, वकार यूनुस, एलन डोनाल्ड, ब्रेट ली थे।
Salman Butt Statement on Kohli Captaincy बोर्ड के इस फैसले से विराट पर कम होगा दबाव
ये सभी बुमराह के आनलाइन कोच थे। जिनकी गेंदबाजी को टीवी पर देखकर बुमराह ने ऐसी घातक गेंदबाजी सीखी। बुमराह इन खतरनाक गेंदबाजों के स्टीक यॉर्कर को टीवी पर देखते और फिर घर की दीवार पर अभ्यास करते थे।
5 साल के थे जब पिता चल बसे Jasprit Bumrah Success Story
जसप्रीत का बचपन काफी मुश्किलों से गुजरा है। बुमराह सिर्फ 5 साल के थे जब उनके पिता इस दुनिया से चल बसे। उनकी मां ने उन्हें पालकर बड़ा किया। वो सारा दिन घर में गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते थे। शोर के कारण मां की नींद न खुल जाए इसलिए वो फर्श और दीवार के बीच चौकठ पर निशाना लगाते थे।
उनकी यही प्रैक्टिस से वो इतनी सफल यॉर्कर फेंकने में कामयाब हो गए और यह गेंद उनकी जिंदगी का हिस्सा बन गई। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के अपने दूसरे मैच के बाद ही बुमराह को मुंबई इंडियंस से बुलावा आ गया।
अपने सिलेक्शन का श्रेय जॉन राइट को दिया Jasprit Bumrah Success Story
पिछले दिनों जसप्रीत बुमराह ने एक इंटरव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनको टीम इंडिया में लाने का श्रेय भारतीय टीम के पूर्व कोच जॉन राइट का है। बुमराह ने बताया कि जॉन राइट जब मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े थे, तब बुमराह को उन्होंने ही मुंबई इंडियंस के लिए सिलेक्ट किया था।
टीम इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज Jasprit Bumrah Success Story
जसप्रीत बुमराह टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए सबसे सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज के तौर पर शामिल हुए थे। बुमराह ने विश्व कप में अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई सहायता नहीं मिली थी। Jasprit Bumrah Success Story
जिस कारण भारतीय टीम विश्व कप की दौड़ से बाहर हो गई थी। बुमराह शुरू के और आखिर के ओवर्स में कहीं भी गेंदबाजी करने में सक्षम है। वहीं पिछले कुछ सालों में बुमराह पूरे विश्व में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं। Jasprit Bumrah Success Story
Read More : 5 Fastest 300 in Test Cricket History टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे तेज तिहरे शतक
Read More : New Zealand To Tour Pakistan in 2022-23 न्यूजीलैंड रद्द किए दौरे को पूरा करने अगले साल जाएगा पाकिस्तान
Read More : ICC Test Rankings में विराट को लगा झटका, टी-20 में भी हुआ नुकसान
Read More : Kohli Fail to Win ICC Trophy as Captain विराट कोहली की कप्तानी में भारत कभी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता
Read More : 5 Big Controversy of Yuvraj Singh युवराज सिंह से जुड़े 5 बड़े विवाद
Read More : 5 Best T20 Wins Under Kohli Captaincy विराट कोहली की कप्तानी में जीते गए 5 बेस्ट मैच
Connect With Us : Twitter Facebook