इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Jasprit Bumrah React On Kuldeep Yadav : इंडियन टीम (Indian Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बताया कि श्रीलंका के विरूद्ध दूसरे टेस्ट मैच से पहले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को क्यों टीम से बाहर किया गया। उन्होंने कहा कि कुलदीप यादव लगातार बायो-बबल में थे और इसी कारण से उन्हें बाहर कर दिया गया।
फरवरी 2021 से कुलदीप टीम से अंदर बाहर होते रहे
पिछले कुछ वर्षो से कुलदीप यादव का करियर उतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने इंडिया के लिए अंतिम बार फरवरी 2021 में टेस्ट मैच खेला था। तब से लेकर अभी तक वो टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं।
प्रशासन ने कुलदीप को किया था बाहर (Jasprit Bumrah React On Kuldeep Yadav)
कुलदीप यादव के टीम से बाहर किए जाने के बाद अक्षर पटेल या मोहम्मद सिराज में से किसी एक को दूसरे टेस्ट मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में जोड़ा जाएगा। वहीं बुमराह ने कहा कि कुलदीप को टीम से प्रशासन ने नहीं ही बाहर किया है, बल्कि बायो-बबल के कारण से होने वाले मानसिक तनाव के मद्देनजर उन्हें रिलीज किया गया है।
हमने कुलदीप को बाहर नहीं किया : बुमराह
दूसरे टेस्ट मैच से पहले जसप्रीत बुमराह ने कहा “हमने कुलदीप यादव को टीम से बाहर नहीं किया है। वो काफी लंबे समय से बायो-बबल का हिस्सा थे और इसी कारण से उन्हें निकालना पड़ा। बबल में लगातार रहना आसान नहीं होता है। मानसिक पहलू पर भी ध्यान देना होता है।”
Read More : Jhulan Goswami Equals World Record: वर्ल्ड कप में झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास
Also Read : ICC Test Rankings 2022: रवींद्र जडेजा बने नंबर 1 ऑलराउंडर, ICC रैंकिंग में नंबर-1 बने “रॉकस्टार” जडेजा
Connect With Us: Twitter Facebook