इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Jasprit Bumrah 5 Wickets vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का निर्णायक टेस्ट मैच केपटाउन के मैदान पर खेला जा रहा है। दो दिन के खेल के बाद भारत इस टेस्ट में मजबूत स्थिति में है। भारत अपनी पहली पारी में सिर्फ 223 पर आलआउट हुआ था।
लेकिन इसके बाद भारतीय पेस अटैक ने अपना जोश दिखाया और दक्षिण अफ्रीका को 210 रनों पर समेट कर 13 रन की लीड प्राप्त की। जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी के दम पर पांच विकेट निकाले।
बुमराह ने खोला पंजा (Jasprit Bumrah 5 Wickets vs SA)
जसप्रीत बुमराह की धार दार गेंदबाजी के सामने अफ्रीकी बल्लेबाज पस्त नजर आ रहे थे। इसी शानदार गेंदबाजी के दम पर बुमाराह ने 5 विकेट चटकाए। खास बात यह है कि बुमराह ने अपने करियर में जब भी पंजा खोला है, तब-तब भारत कोई भी मैच हारा नहीं है।
जसप्रीत बुमराह के टेस्ट क्रिकेट करियर का यह 7वां फाइफर है। जसप्रीत बुमराह ने केपटाउन के इसी ग्राउंड में साल 2018 में अपना डेब्यू किया था और यही मैदान उनके लिए फिर एक बार लकी साबित हुआ। केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 23.3 ओवर में 5 विकेट लिए और इसमें से उन्होंने 8 मेडन ओवर डाले।
टेस्ट मैच की एक पारी में बुमराह के 5 विकेट (Jasprit Bumrah 5 Wickets vs SA)
- 2018 vs दक्षिण अफ्रीका, 5 विकेट
- 2018 vs इंग्लैंड, 5 विकेट
- 2018 vs आस्ट्रेलिया, 6 विकेट
- 2019 vs वेस्टइंडीज, 5 विकेट
- 2019 vs वेस्टइंडीज, 6 विकेट
- 2021 vs इंग्लैंड, 5 विकेट
- 2022 vs दक्षिण अफ्रीका, 5 विकेट
Jasprit Bumrah 5 Wickets vs SA
Connect With Us: Twitter Facebook