इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IU vs QG PSL 2022: पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी फिलहाल पाकिस्तान की T20 लीग पीएसएल में खेल रहें है। वें इस लीग में वापसी कर रहे थे, लेकिन उनके लिए ये वापसी अच्छी नहीं रही। शाहिद अफरीदी पीएसएल में पहली बार क्वेटा ग्लैडिएटर्स के तरफ से खेलने उतरे और उनके लिए ये दिन भुलाने वाला रहा।
क्योंकि इस्लामाबाद यूनाइटेड के बल्लेबाजों ने अफरीदी की जमकर कुटाई की और उनके 4 ओवरों में 8 छक्के और 1 चौका जड़ा। इसी के साथ शाहिद अफरीदी पीएसएल के एक मैच में सबसे ज्यादा 67 रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए।
ग्लैडिएटर्स की हुई कुटाई (IU vs QG PSL 2022)
Here’s the big shot! 50 for Azam! #HBLPSL7 l #LevelHai l #QGvIU pic.twitter.com/9tM9saY4OJ
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 3, 2022
वैसे तो इस मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के हर गेंदबाज की कुटाई हुई, लेकिन शाहिद अफरीदी जितनी कुटाई और किसी की नहीं हुई। इस मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम ने टॉस जीतकर इस्लामाबाद को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इसके बाद इस्लामाबाद के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवरों में 229 रन ठोक डाले। जिसमें पॉल स्टर्लिंग ने 58, कॉलिन मुनरो ने 72 और विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान ने 65 रन बनाये।
No one: @manuz05 after landing in Pakistan:#HBLPSL7 l #LevelHai l #QGvIU pic.twitter.com/0J17kg2Tqa
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 3, 2022
वहीं क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से शाहिद अफरीदी सबसे महंगे गेंदबाज रहे। अफरीदी ने अपने कोटे के 4 ओवेरोब में 67 रन दे डाले। जिसमें उन्होंने 52 रन तो मात्र 9 गेंदों में ही दिए। उन्हें अपने आखिरी ओवर में एक सफलता जरूर मिली, लेकिन तब तक इस्लामाबाद के बल्लेबाज अपना काम कर चुके थे।
पीएसएल के सबसे महंगे स्पेल (IU vs QG PSL 2022)
- शाहिद आफरीदी- 4.0-0-67-1
- जफर गौहर- 4.0-0-65-0
- शाहीन शाह आफरीदी- 4.0-0-62-1
ग्लैडिएटर्स को मिली करारी हार (IU vs QG PSL 2022)
पीएसएल के इस मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम को करारी हार मिली। इस्लामाबाद ने शानदार बल्लेबाजी के बाद ग्लैडिएटर्स के सामने 230 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में क्वेटा की टीम कुछ ख़ास नहीं कर सकी। शाहिद अफरीदी इस मैच में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी पूरी तरह फ़ैल रहे।
Shaddy completes his 5-fer with @SAfridiOfficial’s wicket! Take a bow, lad! #HBLPSL7 l #LevelHai l #QGvIU pic.twitter.com/CiNo52NDRy
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 3, 2022
अफरीदी जितनी देर क्रीज पर रहे, वें सिर्फ संघर्ष करते हुए ही दिखाई दिए। उन्होंने 8 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाए और लेग स्पिनर शादाब खान को अपना विकेट दे बैठे। क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से एहसान अली ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। लेकिन वें अपनी टीम को लक्ष्य के पार नहीं ले जा सके।
पुछल्ले बल्लेबाजों ने कुछ हद तक कोशिश जरूर की, लेकिन वें अपनी टीम को 200 के पार भी नहीं पहुंचा सके। इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान ने 4 ओवरों में 28 रन देकर 5 विकेट झटके। कॉलिन मुनरो की नाबाद 72 रन की पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
IU vs QG PSL 2022
Also Read : Silverwood Sacked As Coach हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड को इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के चलते किया गया बर्खास्त
Connect With Us: Twitter Facebook