RR vs CSK: आइपीएल के 16वें सीजन के 37वें मुकाबले में आज (27 अप्रैल) को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK)और राजस्थान रॉयल्स (RR) आमने-सामने होगीं। मैच राजस्थान के घरेलू मैदान जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।बता दे मैच शाम 7:30 से शुरु होगा। चेन्नई सुपरकिंग्स लगातार तीन मैच में जीत दर्ज कर चुकी है। इस मैच को भी अपने नाम कर चेन्नई प्लेऑफ के लिए अपने दावे को मजबूत करना चाहेगी।
गेंदबाजों को मिल सकती है मदद
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलती है। पिच गेंदबाजों के लिए इतनी अच्छी है कि यहां कोई भी टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पाती। इस मैदान में टी-20 में हमें छोटे स्कोर ही देखने को मिलते हैं, वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को बहुत मदद मिलती है।
गर्म रहने वाला है जयपुर का मौसम
मैच के दिन जयपुर का मौसम गर्म रहने वाला है। यहां गुरुवार का टेम्परेचर 35 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11…
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डीकल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, एडम जम्पा, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : अब्दुल बसित, आकाश वाशिष्ठ, डोनोवन फरेरा, एम अश्विन, केएम आसिफ।
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडु, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : आकाश सिंह, ड्वेन प्रीटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शैख रशीद, राजवर्धन हंगरगेकर।