IPL 2022 First Match Update : आईपीएल 2022 का शेड्यूल जारी हो चुका है। आईपीएल 2022 26 मार्च से आंरभ होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। ऐसे में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग करने के लिए ग्रीन चैनल बनाने की अनुमति दी गई है।
यह जानकारी बीसीसीआई के एक अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने आईपीएल में भाग लेने वाली सभी टीमों के लिए ग्रीन चैनल बनाने की परमिशन दी है। ग्रीन चैनल की मदद से खिलाड़ियों को ट्रैफिक से बचने में मदद मिलेगी। पिछले साल 2021 में पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियस के बीच खेला गया था।
25 फीसदी फैंस को मिलेगी एंट्री IPL 2022 First Match Update
सूत्रों से पता चला है कि लीग स्टेज के शुरूआती मैचों में मैच देखने के लिए 25 प्रतिशत फैंस को ग्राउंड में एंट्री दी जा सकती है। वहीं कोरोना गाइडलाइन के अनुसार और सरकार के निर्देशों के आधार पर आगे के मैचों के लिए ग्राउंड में दर्शकों की संख्या को बढ़ाया भी जा सकता है। इस बार सीजन का पहला मैच मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम) में खेला जाएगा। वहीं यह भी खबर निकल कर सामने आ रही है कि दोनों टीमों को प्रैक्टिस के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लैक्स और दादोजी कोंडादेव स्टेडियम दिया गया है।
Read More : TATA IPL 2022 Updates: आईपीएल 2022 को लेकर आया बड़ा अपडेट, 26 मार्च से हो सकती है टूर्नामेंट की शुरुआत
Connect With Us: Twitter Facebook