IPL 15th May Start from 27 March
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 15th May Start from 27 March: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने शनिवार को कहा है कि बोर्ड मार्च के अंतिम सप्ताह से मई के अंत तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2022 सत्र को आयोजित करने के लिए तैयार है और टीम के मालिकों की इच्छा के अनुसार इसके आयोजन को भारत में करने की कोशिश की जायेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लीग 27 मार्च को शुरू हो सकती है।
बीसीसीआई की ओर से जारी प्रेस नोट में शाह के हवाले से कहा गया है कि ‘‘मुझे यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि आईपीएल के 15वें सत्र का आगाज मार्च के अंतिम सप्ताह में होगा और मई के अंत तक चलेगा। टीम के अधिकांश मालिकों ने अपनी इच्छा व्यक्त की कि टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जाए।’’
भारत में हो सकता है आयोजन
शाह ने आगे कहा कि ‘‘बीसीसीआई दो नयी टीमों अहमदाबाद और लखनऊ के साथ 2022 सत्र का आयोजन भारत में करने को लेकर उत्सुक है। मैं आपको बता सकता हूं कि हम यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे कि आईपीएल का आयोजन भारत में हो।’’ सूत्रों के अनुसार यूएई और दक्षिण अफ्रीका भी बोर्ड के पास विकल्प हैं।
सभी की सुरक्षा बोर्ड के लिए सर्वोपरि
शाह ने बैठक में जोर देकर कहा कि खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों सहित सभी हितधारकों की स्वास्थ्य सुरक्षा बोर्ड के लिए सर्वोपरि है।बीसीसीआई ने अतीत में अपने हितधारकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया है और साथ ही साथ ‘प्लान बी पर काम करेगा क्योंकि कोविड-19 के नये स्वरूपों के साथ परिस्थितियां लगातार बदल रही हैं।’’
दो तारीखों पर विचार कर रहा है बोर्ड
शाह ने आगे कहा कि ‘‘आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बड़ी नीलामी 12 और 13 फरवरी को होगी और हम उससे पहले स्थलों पर फैसला कर लेंगे।’’ बीसीसीआई आईपीएल के आयोजन के लिए दो तारीखों पर विचार कर रहा था। जिनमें से बोर्ड के कुछ अधिकारी और कुछ फ्रेंचाइजी मालिक लीग को 27 मार्च से शुरू करना चाहते हैं तो वहीं कुछ अन्य प्रभावशाली लोग चाहते हैं कि यह बड़ी स्पर्धा दो अप्रैल से शुरू हो।
Read More : ICC New Test Rankings आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत को हुआ नुकसान
Also Read : SA Beat India in 1st ODI साउथ अफ्रीका ने भारत को 31 रनों से हराया
Connect With Us: Twitter Facebook